Allu Arjun busy preparing for Pushpa-2 teaser release, teaser will release tommorow | पुष्पा-2 टीजर रिलीज की तैयारी में जुटे अल्लू अर्जुन: स्टूडियो से दिखाई झलक, बर्थडे पर 8 मार्च को रिलीज होगा टीजर, 15 अगस्त को आएगी फिल्म

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2021 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म पुष्पाः द राइज के बाद अल्लू अर्जुन जल्द ही पुष्पा-2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का टीजर 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के बर्थडे के खास मौके पर रिलीज किया जाने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने स्टूडियो से टीजर की एक झलक दिखाई है।

अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में टीजर की एक तस्वीर शेयर की है। पुष्पा-2 के लोगो के साथ उन्होंने लिखा है, ऑल सेट।

अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा टीजर

8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के 42वें जन्मदिन के रोज फिल्म पुष्पाः द रूल का टीजर जारी किया जाने वाला है। फिल्म को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाएगा। 500 करोड़ में बनी ये फिल्म भारत की हाईएस्ट बजट फिल्मों में से एक है।

पुष्णाः द रूल, साल 2021 की फिल्म पुष्पाः द राइज की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 375 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में दो अवॉर्ड हासिल किए थे। पहला अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में मिला था, जबकि दूसरा अवॉर्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए देवी श्री प्रसाद को मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *