10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी का संजय लीला भंसाली से पुराना कनेक्शन है। दोनों की पहली मुलाकात भंसाली की फिल्म ब्लैक के सेट पर हुई थी। फिल्म के लिए आलिया ऑडिशन देने आई थीं, जहां उनकी मुलाकात रणबीर से हुई। रणबीर इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे। तभी से आलिया उन्हें पसंद करने लगी थीं।
दोनों को साथ देख भंसाली उनके साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे। फिल्म का टाइटल बालिका वधू था और यह बाल विवाह सब्जेक्ट पर बेस्ड थी।
संजय लीला के फिल्म सेट पर पहली बार मिले थे रणबीर-आलिया
आलिया ने 2013 में कॉफी विद करण शो में इस बात का खुलासा किया था कि 11 साल की उम्र से ही रणबीर उनके क्रश थे। आलिया की रणबीर से मुलाकात फिल्म ब्लैक के सेट पर हुई थी। फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं और आलिया यंग रानी के रोल के लिए ऑडिशन देने गई थीं। हालांकि, इस फिल्म में उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था।
सिलेक्शन नहीं हो जाने के बाद संजय लीला ने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा था कि वो आगे किसी फिल्म में आलिया को जरूर कास्ट करेंगे। फ्यूचर प्रोजेक्ट से लिए उन्होंने तुरंत आलिया का लुक टेस्ट लेने का प्लान बनाया। संजय लीला ने उन्हें ‘डोला रे डोला’ गाने पर डांस करने को कहा। उनका डांस डायरेक्टर समेत सभी को बहुत पसंद आया।
इसके बाद संजय लीला ने आलिया से कहा कि वो रणबीर के साथ कुछ बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करा लें। डायरेक्टर ने आलिया से रणबीर के कंधे पर सिर रखने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वजह ये थी कि उन्हें ऐसा करने में शर्म आ रही थी। पहले तो उन्होंने मना कर दिया, मगर कुछ समय बाद आलिया ने रणबीर के कंधे पर सिर रख लिया और इस खूबसूरत तस्वीर को संजय लीला ने कैमरे में कैप्चर कर लिया।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर ने इन सभी बातों का जिक्र किया था। उन्होंने यह तस्वीर आलिया को बर्थडे पर गिप्ट के तौर पर भेजी थी।
रणबीर और आलिया की साथ में पहली तस्वीर।
साथ में डेब्यू करने वाले थे रणबीर-आलिया
2017 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आलिया और रणबीर ने खुलासा किया था कि दोनों एक साथ डेब्यू करने वाले थे। संजय लीला दोनों के साथ फिल्म बालिका वधू बनाने वाले थे। इसी वजह से उन्होंने दोनों की साथ की फोटो लुक टेस्ट के लिए क्लिक करवाई थी।
दोनों के करियर को सवांरने में भी संजय लीला का बहुत बड़ा योगदान है। उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म सांवरिया से रणबीर ने डेब्यू किया था। वहीं, भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ आलिया के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
आने वाले दिनों में आलिया और रणबीर, भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। ये एक मॉडर्न लव स्टोरी होने वाली है। दोनों के साथ विक्की कौशल भी अहम रोल में दिखेंगे। विक्की कौशल ने फिल्म पर कन्फर्मेशन देते हुए बताया है कि फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।