Alia Bhatt speaks on daughter Raha’s brand collection | बेटी राहा के ब्रांड कलेक्शन पर बोलीं आलिया भट्ट: मेट गाला 2023 में राहा को मिली थी ड्रेस, कहा- वो मेरे लिए सबसे खास तोहफा है

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान बेटी राहा के बारे में बातचीत की। आलिया से उनके फेवरेट ब्रांड कलेक्शन में से राहा की फेवरेट ड्रेस के बारे में पूछा गया। उन्होंने बताया कि वो पिछले साल मेट गाला 2023 में शामिल होने न्यूयॉर्क गई थीं। उन्हें उस ब्रांड के फोटोशूट के दौरान राहा के लिए एक प्यारा गिफ्ट मिला था, जिसकी वो ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

बेटी राहा के साथ आलिया और रणबीर।

बेटी राहा के साथ आलिया और रणबीर।

आलिया ने बताया कि उन्हें बेटी राहा के लिए एक प्यारी ड्रेस गिफ्ट की गई थी। लेकिन उस समय वो ड्रेस राहा को बड़ी थी। ड्रेस के बारे में बताते हुए आलिया ने कहा कि वो सफेद कॉलर वाली नीले रंग की ड्रेस है। उन्होंने कहा कि ये मेरी पसंदीदा ड्रेस है क्योंकि वो राहा का पहला गिफ्ट है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट की बहन, पूजा भट्ट ने अपनी भतीजी राहा के बारे में बात की। उन्होंने कहा- अभी मैं उन्हें बड़ा होते हुए देख रही हूं। पूजा भट्ट ने कहा कि राहा रणबीर और आलिया से ज्यादा टैलेंटेड होंगी, अभी से वो कई ऐसी चीजें करती हैं जो हैरान करने वाली हैं।

बहन शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट के साथ आलिया।

बहन शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट के साथ आलिया।

पूजा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- हर जेनरेशन अपने पेरेंट्स से बेहतर होती है, ये अभी से ही राहा में दिख रही है। उन्होंने कहा कि राहा बहुत खूबसूरत होने वाली हैं।

वहीं पूजा भट्ट ने आलिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान अपना काफी ख्याल रखा और लोगों को भी कई टिप्स भी दिए। पूजा के मुताबिक, आलिया और रणबीर बेस्ट कपल हैं जो अपनी बेटी राहा को बेहतर परवरिश दे रहे हैं।

एक साथ फ्रेम में दिखे रणबीर,आलिया, पूजा भट्ट और महेश भट्ट।

एक साथ फ्रेम में दिखे रणबीर,आलिया, पूजा भट्ट और महेश भट्ट।

14 अप्रैल 2022 को हुई थी आलिया-रणबीर की शादी

बता दें कि रणबीर और आलिया को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। कपल शादी के एक साल के अंदर ही पेरेंट्स बन गए थे। रणबीर और आलिया की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी। शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था और इसमें परिवार से जुड़े सदस्य और कुछ अन्य लोग ही शामिल हुए थे। शादी होने से पहले दोनो ने करीब 5 साल एक दूसरे को डेट किया था। ब्रह्मास्त्र के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी। आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी को जन्म दिया।

आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म जिगरा में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *