Alia Bhatt Ranbir Kapoor Will Be Giving Special Performance At Anant Ambani And Radhika Pre Wedding Bash – Entertainment News: Amar Ujala

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। अंबानी परिवार में दोनों की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस भव्य शादी में बॉलीवुड सितारों का भी जमघट लगेगा। कुछ सितारे डांस प्रस्तुति भी देने वाले हैं, जिनमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं, कपल ने शादी के लिए रिहर्सल भी शुरू कर दी है। हाल ही में आलिया और रणबीर को जामनगर में अंबानी आवास पर देखा गया। 






इस बड़े सेलिब्रेशन से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में रिहर्सल के लिए जामनगर पहुंचे। कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने रोमांटिक गानों पर परफॉर्म करेंगे। तैयारियों के बीच आलिया और रणबीर कपूर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अंबानी परिवार के जामनगर स्थित आवास का बताया जा रहा है।

Ranbir Kapoor at Ambani house in Jamanagar(pre wedding prep of Anant Ambani )

byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip


सूत्रों के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग कार्यक्रम एक मार्च 2024 को शुरू होकर 8 मार्च तक चलेंगे। फिलहाल आलिया भट्ट और रणबीर जामनगर से वापस मुंबई आ चुके हैं। राधिका और अनंत अंबानी की शादी का कार्ड बीते महीने सामने आया। कपल की सगाई बीते साल हुई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *