Alia Bhatt dons custom Mysore silk saree for Ayodhya’s Ram Mandir Consecration- Stylist Ami Patel shares details, | 100 घंटों में तैयार हुई थी आलिया भट्‌ट की साड़ी: पल्लू पर था रामायण का वर्णन, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहने नजर आई थीं

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्‌ट भी बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स की तरह 22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई थीं। इस मौके पर आलिया ने जो टील ब्लू मैसूर सिल्क साड़ी पहनी थी वो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय रही। इस साड़ी में पट्टचित्र स्टाइल के जरिए राम के वनवास से लेकर अयोध्या लौटने तक की कहानी बयां की गई थी।

22 जनवरी को आलिया और रणबीर भी कई सेलेब्स के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। इस माैके पर आलिया ने यही साड़ी पहनी थी।

22 जनवरी को आलिया और रणबीर भी कई सेलेब्स के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। इस माैके पर आलिया ने यही साड़ी पहनी थी।

साड़ी को तैयार होने में 100 घंटे लगे थे
अब आलिया और इस साड़ी के क्रिएटर्स ने इससे जुड़ी डिटेल्स शेयर करते हुए बताया कि इस साड़ी को तैयार होने में 100 घंटों का वक्त लगा था। वहीं इसके पल्लू पर जो रामायण से जुड़ी डिटेल्स थी उसे हैंड पेंटेड किया गया था। मंगलवार को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी साड़ी में कुछ मिरर सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘रामायण के सुंदर महाकाव्य को दर्शाने वाली इस पट्टचित्र साड़ी को बनाने में 100 घंटे लगे थे।’

आलिया ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि इस साड़ी को तैयार होने में 100 घंटों का वक्त लगा था।

आलिया ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि इस साड़ी को तैयार होने में 100 घंटों का वक्त लगा था।

इस साड़ी के पल्लू पर हैंड पेंट के जरिए रामायण की महत्वपूर्ण घटनाएं उकेरी गईं।

इस साड़ी के पल्लू पर हैंड पेंट के जरिए रामायण की महत्वपूर्ण घटनाएं उकेरी गईं।

पल्लू पर किया गया हैंड पेंट
वहीं इस साड़ी की पूरी डिटेल सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘आलिया भट्ट की यह साड़ी माधुर्य क्रिएशन ने बनाई है। इसके पल्लू पर रामायण की महत्वपूर्ण घटनाओं को ट्रेडिशनल पट्टचित्र स्टाइल में आर्टिस्ट शशि बाला और सुजीत बेहेरा ने हैंड पेंट के जरिए उकेरा। इसे पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 100 घंटे लगे।’

इन घटनाओं को ट्रेडिशनल पट्टचित्र स्टाइल में आर्टिस्ट शशि बाला और सुजीत बेहेरा ने हैंड पेंट के जरिए उकेरा था।

इन घटनाओं को ट्रेडिशनल पट्टचित्र स्टाइल में आर्टिस्ट शशि बाला और सुजीत बेहेरा ने हैंड पेंट के जरिए उकेरा था।

साड़ी पर इन घटनाओं का था वर्णन

  • शिव धनुष का टूटना
  • रघुकुल नीति: राजा दशरथ का वादा
  • नाव में केवट के साथ
  • स्वर्ण मृग
  • लक्ष्मण रेखा पार करना
  • सीता हरण
  • राम सेतु का निर्माण
  • आशोक वाटिका में हनुमान का माता सीता को अंगूठी भेंट करना
  • श्री राम पट्टाभिषेकम
इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आलिया और रणबीर के अलावा विक्की-कटरीना, रोहित शेट्‌टी और राजकुमार हिरानी समेत कई सेलेब्स नजर आए थे।

इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आलिया और रणबीर के अलावा विक्की-कटरीना, रोहित शेट्‌टी और राजकुमार हिरानी समेत कई सेलेब्स नजर आए थे।

समारोह में पहुंचे थे बॉलीवुड से कई सेलेब्स
इस ऐतिहासिक समारोह में बॉलीवुड से कई सेलेब्स अयोध्या पहुंचे थे। आलिया और रणबीर के अलावा इस माैके पर विक्की कौशल, कटरीना कैफ, कंगना रनोट, आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, रामचरण और रजनीकांत समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

भीड़ में छिपकर अनुपम खेर ने किए रामलला के दर्शन:वीडियो शेयर कर बोले- चुपचाप मंदिर जाने का मन था, एक भक्त ने पहचान लिया

वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अयोध्या के राम मंदिर से एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर ने इसे शेयर करते हुए बताया कि एक दिन पहले हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वो अतिथि बनकर गए थे पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *