- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Akshay Kumar Cried When ‘Samrat Prithviraj’ Flopped, Director Chandraprakash Dwivedi Talks About His Creative Differences With Aditya Chopra
11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार ने टाइटल रोल प्ले किया था। डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी। अब दो साल बाद एक इंटरव्यू में डाॅ. द्विवेदी ने फिल्म के फेलियर पर बात की।
द्विवेदी ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन के दौरान प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से चिंता जताई थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के खराब प्रदर्शन के चलते अक्षय कुमार इमोशनल हो गए थे और उनके आंसू छलक पड़े थे।

डायरेक्टर द्विवेदी ने कहा कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अक्षय को यह एहसास था कि उनसे गलती हो गई है।
‘मैंने अक्षय को फेस-टू-फेस क्रिटिसाइज किया था’
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल को दिए एक इंटरव्यू में डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा, ‘मैं, अक्षय कुमार और मेरी पूरी टीम ने इस फिल्म से यह सीख मिली कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ मत करो।
फिल्म को मिली आलोचना को सुनकर अक्षय इमोशनल हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू आ गए थे। इतना सक्सेसफुल एक्टर होने के बावजूद भी उसने मेरा क्रिटिसिज्म भी असेप्ट किया। मैंने ना सिर्फ फेस टू फेस बल्कि मेल के जरिए भी अपने थॉट्स उससे शेयर किए थे। खास बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा।
ऑडियंस पहले ही मन बना चुकी थी: द्विवेदी
इंटरव्यू में द्विवेदी ने आगे कहा, ‘फिल्म रिलीज होने के पहले ही ऑडियंस ने ट्रेलर देखकर इस पर अपने रिव्यूज व्यक्त कर दिए थे। अक्षय और मीनाक्षी के बीच का एज गैप, अक्षय का ओरिजिनल मूंछें ना रखना और सबसे अहम पृथ्वीराज चौहान की ओरिजिनल फिजीक में डिफरेंस होना। इन सभी चीजों काे देखकर ऑडियंस पहले ही फिल्म को लेकर मन बना चुकी थी।’

इस फिल्म से मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने एक्टिंग डेब्यू किया था।
‘आदित्य चोपड़ा ने मेरे सजेशंस इग्नोर किए’
इसके अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा पर बात करते हुए डाॅ. द्विवेदी ने कहा, ‘मैंने आदित्य से इस बारे में चर्चा की थी। हालांकि, फिल्म पर हमारे पॉइंट ऑफ व्यू एकदम अलग थे। मैं लकी रहा जो इस प्रोजेक्ट पर मुझे उनके जैसा प्रोड्यूसर मिला पर उनका भी एक अलग क्रिएटिव विजन था। पूरी फिल्म के दौरान हमारे बीच किसी बात पर सहमति नहीं बनी। मैंने उन्हें कई सजेशंस दिए जिन्हें उन्होंने इग्नोर कर दिया।’
किसी ने नहीं सोचा था फिल्म का यह हश्र होगा: द्विवेदी
द्विवेदी ने एक इंसीडेंट भी शेयर किया जहां किसी ने अक्षय के आउटफिट्स की तुलना मान्यवर क्लोदिंग से की थी। द्विवेदी ने आदित्य को यह बताया भी था। उन्होंने कहा- ‘प्रोडक्शन के दौरान YRF को फिल्म से सफलता की बहुत उम्मीदें थीं पर किसी ने भी नहीं सोचा था कि फिल्म का ऐसा हश्र होगा।’

ऑडियंस ने फिल्म में अक्षय कुमार को नकली मूंछों में देखकर उन्हें खूब ट्रोल किया था।
‘मुझे पता था कि फिल्म का क्या रिजल्ट होगा’
डाॅ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि 3 जून, 2022 को जब हर कोई फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटेड था। वहीं मैं बेफिक्र था क्योंकि मुझे पहले से ही पता था कि इसका क्या रिजल्ट होगा। इस फिल्म के रिलीज डे पर मैं अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्टिंग कर रहा था।’
फिल्म ने किया था मात्र 90 करोड़ का कलेक्शन
अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने रिलीज के पहले दिन मात्र 10.70 करोड़ और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 200 से 300 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई थी।