मुंबई: विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली फिल्म अजय देवगन स्टारर सुपरनैचुरल फिल्म ‘शैतान’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में किसी के चेहरे की बजाय कुछ आकृतियां दिखाई गई हैं, जो काफी डरावनी दिखाई दे रही हैं। दरअसल इन आकृतियों को एक रूपक की तरह पेश किया गया है, जो फिल्म के पूरे मिजाज को सामने ला सके।
बता दें कि इस फिल्म के निर्माण का ऐलान काफी पहले कर दिया गया था, लेकिन इसका टाइटल काफी बाद में रिवील नहीं किया गया। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन और ज्योतिका जैसे साउथ स्टार लीड रोल में हैं। 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में ये फिल्म आपको देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें
अजय देवगन इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि इसी साल रिलीज हुई एक्टर की ‘भोला’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अजय देवगन के पास कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं, जो 2024 में रिलीज होंगी। ‘शैतान’ के अलावा वह ‘सिंघम 3’, ‘रेड 2’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘शराबी’ में नजर आएंगे। ‘सिंघम 3’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में नजर आएंगे। ‘रेड 2’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रवि तेजा और नोरा फतेही नजर आएंगे। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। वहीं, तब्बू के साथ ‘औरों में कहां दम था’ 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।