ajay devgn Burnt Himself With A Cigarette Looking At Madhuri Dixit reveals after many years

Ajay Devgn Burnt Himself: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी खूबसूरती के आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी दीवाने हैं. माधुरी का अंदाज हर किसी को दीवाना बना लेता है. जिसकी वजह से उन्हें देखते हुए वो कई बार कुछ कर बैठते हैं. ऐसा ही एक बार अजय देवगन के साथ हुआ था. अजय देवगन भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के दीवाने हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे माधुरी दीक्षित को देखते हुए उन्होंने खुद को जला लिया था.

अजय देवगन और माधुरी दीक्षित साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अजय क एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये टोटल धमाल के प्रमोशन के दौरान का है जिसमें अजय और माधुरी बात करते नजर आ रहे हैं.

खुद को जला लिया था
अजय वीडियो में कहते हैं कि- हम एक फिल्म कर रहे थे, ये रास्ते हैं प्यार के. मैं ड्रिंक और स्मोक कर रहा था. तो सब बैठे हुए थे, बाकी कास्ट के कुछ लोग, ये भी आईं, ये भी बैठीं. ये इतनी खूबसूरत लग रही थीं. मेरे (चिन की तरफ इशारा करते हुए) यहां ना एक निशान है, अभी भी है. तो मैं ना बात कर रहा था और मैं इनको देख रहा था. तो मैंने ना सिगरेट उल्टी लगा ली. वो निशान अभी भी है. मैं जल गया था. ये निशान यहां है- ये इनका निशान है.

माधुरी का रिएक्शन हुआ वायरल
अजय के जलने वाली बात बताने के बाद माधुरी दीक्षित जोर-जोर से हंसने लगीं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था. माधुरी ने कहा- ओ माई गॉड, आप मजाक कर रहे हो? ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म शैतान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म ब्लैक मैजिक पर बनी है. फिल्म में अजय के साथ आर माधवन और ज्योतिका लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: All India Rank Trailer: विक्की कौशल ने शेयर किया ‘ऑल इंडिया रैंक’ का जबरदस्त ट्रेलर, ‘मसान’ का सुपरहिट डायलॉग भी किया याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *