Ajay Devgan has 8 franchise films, will start shoot de de pyar de 2 and son of sardar 2 in london | अजय देवगन के पास हैं 8 फ्रैंचाइजी फिल्में: जून से लंदन में शुरू करेंगे दे दे प्यार दे और सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन की फिल्में दे दे प्यार दे और सन ऑफ सरदार काफी हिट रही थीं, अब जल्द ही इन दोनों फिल्मों की सीक्वल फिल्मों की तैयारी शुरू होने वाली है। खबरों की मानें तो अजय जून से दोनों फिल्मों की शूटिंग लंदन में शुरू करेंगे।

हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन दे दे प्यार दे 2 और सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग जून से लंदन में शुरू करेंगे। फिलहाल अजय सिंघम अगेन और रेड 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये दोनों फिल्में मई तक पूरी हो जाएंगी। ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं। इनकी शूटिंग के बाद अजय जून में लंदन जाने वाले हैं, जहां वो पहले दे दे प्यार दे 2 और फिर सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग करेंगे।

2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार ने 161 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार ने 161 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

दे दे प्यार दे 2 का पहला शेड्यूल 15 दिन का रखा गया है, जिसे अंशुल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। पहले शेड्यूल के बाद अजय सीधे 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार की सीक्वल फिल्म में जुटेंगे। खबरों की मानें तो फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के लिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के किसी नामी डायरेक्टर को ऑनबोर्ड लाया जाएगा।

अजय देवगन के पास हैं 8 सीक्वल फिल्में

अजय देवगन अजय देवगन के पास एक-दो नहीं बल्कि पूरी 8 सीक्वल फिल्में हैं। वो आने वाले दिनों में रेड 2, दे दे प्यार दे 2, सन ऑफ सरदार 2, गोलमाल 5, सिंघम अगेन, धमाल 4, दृश्यम 3 और शैतान 2 में नजर आएंगे।

शैतान ने की 200 करोड़ की कमाई

अजय देवगन की फिल्म शैतान 8 मार्च को रिलीज हुई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी ये सुपरनेचरल हॉरर फिल्म अब तक 200 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में अजय देवगन के साथ आर. माधवन और ज्योतिका लीड रोल में हैं। अजय जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल पर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *