Aishwarya Sharma Transformation Loss 7 Kgs In 2 Month Inside Bigg Boss House

Aishwarya Sharma Transformation: गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को बिग बॉस 17 में देखा गया था. इस शो में उन्होंने लगभग 2 महीने तक का सफर तय किया. कुछ समय पहले ही वो शो से बाहर आई हैं. ईशा मालवीय ने उन्हें शो से बाहर निकाला था. दरअसल, बिग बॉस ने कहा घर की कैप्टन ईशा से कहा था कि रूल तोड़ने के आधार पर वो किसे घर पर बाहर करना चाहती हैं. तो ईशा ने ऐश्वर्या का नाम लिया था और कहा था कि वो ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती हैं, इसीलिए उन्हें बाहर निकाल रही हैं.

ऐश्वर्या ने घटाया 7 किलो वजन

अब ऐश्वर्या ने शो से बाहर आने के बाद अपनी बिग बॉस की जर्नी शेयर की है और बताया कि इस शो के दौरान उन्होंने 7 किलो वजन कम किया. ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- 60 किलो से 53 किलो तक का सफर. मेरी बिग बॉस की जर्नी. बिग बॉस बेस्ट डायटीशियन.


बता दें कि ईशा और ऐश्वर्या की घर में कभी नहीं बनी. शो से बाहर आने के बाद भी ऐश्वर्या लगातार ईशा के खिलाफ में ही पोस्ट कर रही हैं. हाल ही में शो में ईशा और अभिषेक की लड़ाई हुई थी. तो इस दौरान ईशा और समर्थ ने अभिषेक की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया था तो ऐश्वर्या ने अभिषेक का सपोर्ट किया था. उन्होंने हाल ही में पोस्ट करते हुए भी लिखा- वाह ईशा इतना जल्दी तो रोटियां नहीं पलटती है, जितना जल्दी आप पलटती हो. ये लड़की किसी की नहीं है…’सबने देखा और सबको पता चल गया.’ चिंटू के साथ मिलके इतना पोक किया कि इंसान हाथ उठाने पर मजबूर हो गया. वाह वाह क्या बात है. इतना भी मत गिरो की उठ के चल ना पाओ. स्ट्रॉन्ग रहो.

ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद के नए साल की शुरुआत रही खराब, अस्पताल में हुईं भर्ती, लोगों ने कहा- ‘कपड़े नहीं पहनोगी तो बीमार पड़ोगी ही…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *