इससे पहले Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सिर्फ 6GB इंटरनेट डेटा मिलता था, जिसे अब अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा के साथ प्रमोट किया है. इसमें मैक्सिमम 20GB डेटा हो गया है, जो पूरे एक दिन के लिे वैलिड है. इसके साथ ही Airtel के 99 रुपये के डेटा पैक में यूजर्स को दो दिन की वैलिडिटी और 40GB इंटरनेट डेटा तक का एक्सेस करने को मिलता है. Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर कई डेटा पैक मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. जबकि Data Booster का अलग प्लान है. Jio के डेटा पैक में सबसे छोटा पैक 148 रुपये का है, जो 28 दिन की वैलिडिटी और 10GB इंटरनेट डेटा और 10 से अधिक OTT के साथ आते हैं. डेटा बूस्टर की शुरुआती कीमत 29 रुपये है, जिसमें 2.5GB डेटा मिलता है.