Air India Plane Crash British citizens shot video just before plane crash viral

[ad_1]

Air India Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें 168 भारतीय व 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन क्रैश में कोई भी जिंदा नहीं बचा है. साथ ही स्थानीय नागरिकों की भी मौत की खबर सामने आ रही है.

एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इनमें से एक वीडियो दो ब्रिटिश नागरिकों का है, जिन्होंने प्लेन क्रैश से ठीक पहले एक वीडियो शूट किया था. बताया जा रहा है कि दोनों सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्श थे, जो एयरपोर्ट पर अपनी जर्नी का अपडेट शूट कर रहे थे. इस दौरान दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे. 

हादसे के बाद सामने आया दोनों का वीडियो

ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर्श जेमी और फिओंगल ग्रीन लॉ मीक ने प्लेन क्रैश होने से कुछ देर पहले ही एयरपोर्ट पर एक वीडियो शूट किया था. इस वीडियो में दोनों अपनी इंडिया यात्रा का जिक्र कर रह रहे हैं. गुजरात के सरकार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर शूट किए गए वीडियो में फिओंगल कहते हैं,”हम बस बोर्डिंग कर रहे हैं, गुड बाय इंडिया. 10 घंटे की फ्लाइट के बाद हम इंग्लैंड में होंगे”

खुशी-खुशी जा रहे थे वापस

वीडियो में दोनों ब्रिटिश नागरिक आपस में बात करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान फिओंगल जेमी से कई सवाल भी करते दिख रहे हैं. वीडियो में वह जेमी से पूछते हैं कि भारत यात्रा की उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है? जेमी जवाब देते हैं कि उन्हें नहीं पता. इसके बाद फिओंगल कहते हैं कि वह खुशी-खुशी वापस जा रहे हैं. इस वीडियो से पहले रिकॉर्ड किए गए एक और वीडियो में वह कहते है कि यह भारत में हमारी आखिरी रात है, हमारे पास बहुत मैजिकल अनुभव है. 

यह भी पढ़ें: प्लेन क्रैश के कई मामलों के बाद भी सबसे सेफ क्यूं माना जाता है हवाई सफर, ये है इसका कारण

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *