air conditioner installed at home Check this thing immediately otherwise you will have to pay fine – News18 हिंदी

अंजली शर्मा/कन्नौज: गर्मी के दिनों में राहत पहुंचाने वाला उपकरण ही जब आफत बन जाए, तो चैन की नींद सो पाना मुश्किल हो जाता है. जी हां! अगर आपके भी घर में एसी (Air Conditioner) है. या फिर लगवाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने बिजली मीटर की क्षमता बढ़वा लें. नहीं तो, एसी की ठंडी हवा भरी भरकम जुर्माने का रूप ले सकती है. दअरसल, कन्नौज में बिजली विभाग लगातार विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है. ऐसे में अगर कोई भी मामला पाया गया, तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसलिए घरों में AC चलाने के लिए कम से कम 3 किलो वाट का मीटर लगा होना चाहिए.

इस वक्त जिले में करीब 2 लाख 77 हजार बिजली कनेक्शन धारक उपभोक्ता हैं. इसमे अधिक से अधिक बिजली के कनेक्शन 2 किलोवाट या उससे कम में लगे हुए हैं. ऐसे में एक एसी के लिए लगभग 3 किलोवाट का बिजली मीटर होना जरूरी होता है. वहीं, 2 से ज्यादा एसी चलाने के लिए 5 किलोवाट के मीटर की जरूरत है.

चलेगा विशेष अभियान
बिजली विभाग के तरफ से गर्मी को देखते हुए बिजली की चोरी,ओवरलोडिंग और फाल्ट समस्या बढ़ जाती है. इस कारण उन सभी उपभोक्ताओं पर विशेष नजर होगी, जो एसी का प्रयोग करते हैं. उनके मीटरों की जांच की जाएगी कि मानक के अनुसार उनके मीटर हैं या नही. इस अभियान का विशेष कारण यह है कि गर्मी आते ही बिजली की समस्या बढ़ जाती है. और नगर वासियों को बिजली के लिए परेशान होना पड़ता है.

क्या बोले अधिकारी
अधिशाषी अभियंता मगन सिंह ने बताया कि जिले के सभी बिजली विभाग में टीमों को लगा दिया गया. जहां पर एसी लगा हो वहां मीटर की जांच की जाए और पर्याप्त लोड न होने पर उचित कार्रवाई की जाए. इसलिए सभी बिजली उपभोक्ताओं को बता दिया गया है. अगर एसी लगा हो तो अपने बिजली मीटर का लोड मानक के अनुसार बढ़वा लें. वरना, जुर्माने के साथ-साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी.

Tags: Kannauj news, Local18, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *