AIIMS PhD Programme January 2024 Session at aiimsexamsacin last date on republic day – AIIMS ने शुरू किए PhD एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, गणतंत्र दिवस से पहले भरें फॉर्म , Education News

ऐप पर पढ़ें

AIIMS PhD Entrance Exam 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) एंट्रेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार PhD कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह एक बार आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जो उम्मीदवार PhD एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें बता दें, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख  26 जनवरी 2024 तय की गई है। उम्मीदवार इस दिन शाम 5 बजे तक ही फॉर्म भर सकेंगे। जिसके बाद आवेदन की विंडो बंद कर दी जाएगी।  वहीं आवेदन फॉर्म में अपलोड किए गए फोटो में सुधार और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी निर्धारित की गई है।

इस दिन होगी परीक्षा

एम्स 2 फरवरी को पूरी तरह से आवेदन की प्रक्रिया समाप्त कर देगा। जिसके बाद  पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा 9 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in  पर अपलोड कर दिए जाएंगे। बता दें, इस एंट्रेंस परीक्षा के माध्यम से पीएचडी की 52 सीटों को भरा जाएगा।

AIIMS PhD January 2024 Session Entrance Exam: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर होम पेज पर “Online Registrations for AIIMS PhD. Programme January 2024 SESSION” लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब उम्मीदवारों को पोर्टल पर रजिस्टर करें और आगे बढ़ना होगा।

स्टेप 4- इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करना होगा। मांगी गई जानरकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।

स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर आप आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।

स्टेप 7-  आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *