Ahmedabad plane crash Ad Coincidence। अहमदाबाद विमान हादसा से पहले Kidzania विज्ञापन का अजीब संयोग वायरल

Last Updated:

अहमदाबाद में विमान हादसे में 264 लोगों की मौत हुई. हादसे से पहले छपे Kidzania के विज्ञापन में प्लेन और इमारत की पोज़िशन असली हादसे से मेल खा रही थी, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.

सुबह Ad में छपी बिल्डिंग में फंसे प्लेन की तस्वीर... सेम वैसा ही एक्सीडेंट

गुजरात का अहमदाबाद शहर एक भयानक विमान हादसे से दहल उठा.

हाइलाइट्स

  • अहमदाबाद विमान हादसे में 264 लोगों की मौत हुई.
  • विज्ञापन में प्लेन और इमारत की पोज़िशन हादसे से मेल खाई.
  • सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं.

12 जून को गुजरात का अहमदाबाद शहर एक भयानक विमान हादसे से दहल उठा. खबर के अनुसार, एक पैसेंजर फ्लाइट जो लंदन के लिए रवाना हो रही थी, तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद शहर की एक इमारत से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में 261 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि विमान में 242 लोग सवार थे. पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. लेकिन इस हादसे से जुड़ा एक और अजीबो-गरीब संयोग अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को और भी ज्यादा चौंका दिया है.

हादसे से कुछ ही घंटे पहले यानी सुबह छपे Mid-Day अखबार में एक फुल-पेज ऐड छपा था, जिसमें एक इमारत में एक प्लेन गुजरता हुआ दिखाई दे रहा था. ये विज्ञापन ‘Kidzania’ नाम के एक बच्चों के प्ले स्कूल का था, जो अपनी यूनिक थीम और प्लेफुल कंस्ट्रक्शन के लिए जाना जाता है. इस प्ले स्कूल की खासियत यह है कि इसकी बिल्डिंग के बीचों-बीच एक प्लेन को डिजाइन का हिस्सा बनाया गया है, ताकि बच्चों को रियल-लाइफ प्रोफेशनल एक्सपीरियंस मिल सके. लेकिन संयोग ऐसा था कि विज्ञापन में दिखाया गया प्लेन और उसकी पोजिशन हूबहू उसी तरह की थी जैसे क्रैश हुए असली विमान की तस्वीरों में नजर आ रही थी. इमारत के अंदर फंसा हुआ प्लेन, ऐड की तस्वीर से इतना मेल खा रहा था कि जिसने भी देखा, वह सन्न रह गया.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *