News Sagment

Agastya Nanda New Film | श्रीराम राघवन की फिल्म में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे अगस्त्य नंदा

श्रीराम राघवन की फिल्म में आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे अगस्त्य नंदा

मुंबई: जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में अपने किरदार से दर्शकों को इम्प्रेस करने के बाद अगस्तस्य नंदा के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। खबर है कि नंदा श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में एक आर्मी ऑफिसर के रोल दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म 1971 के वॉर हीरो अरुण खेत्रपाल की बायोपिक बताई जा रहा है और इसमें वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी मुख्य भूमिका में होंगे।

बता दें कि अरुण खेत्रपाल को 1971 के भारत-पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाने के लिए जाना जाता है। राघवन चाहते थे कि इस रोल को कोई यंग एक्टर ही निभाए। ‘द आर्चीज’ में अगस्तस्य को देखने के बाद उन्होंने उनका चुनाव किया। फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। बता दें कि अगस्त्य नंदा ने हाल ही में जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

Exit mobile version