Agastya Nanda and Gauri Khan reached the party Shahrukh khan wife gauri, son abram, agastya nanda | अगस्त्य नंदा और गौरी खान पार्टी में पहुंचे: गौरी बेटे अबराम के साथ स्पॉट हुईं, कृति सेनन फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संजय कपूर हाल ही में ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आए थे। इस फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए संजय ने अपने घर पर एक हाउस पार्टी रखी। पार्टी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली और अनन्या पांडे नजर आए। SRK की वाइफ गौरी बेटे अबराम के साथ पहुंचीं। खबरों की मानें तो इन दिनों अगस्त्य नंदा शाहरुख खान की बेटी सुहाना को डेट कर रहे हैं। दोनों के लिंकअप की खबरें सुर्खियों में है।

अगस्त्य श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे।

अगस्त्य श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे।

अगस्त्य और सुहाना ने साथ डेब्यू किया था
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से अगस्त्य नंदा और सुहाना खान ने अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई गई थी। जल्द ही सुहाना सुजॉय घोष की एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में सुहाना जासूस का किरदार निभाती दिखेंगी। वहीं उनके पिता शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। अगस्त्य नंदा डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक होगी।

'द आर्चीज' फिल्म का एक दृश्य।

‘द आर्चीज’ फिल्म का एक दृश्य।

गौरी-अबराम भी स्पॉट हुए
SRK की वाइफ गौरी भी अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के साथ गाड़ी में स्पॉट हुईं। पार्टी के बाद गौरी को उनकी कार तक छोड़ने के लिए संजय कपूर खुद नीचे आए। जैसे ही कार गेट से निकली, उस वक्त गौरी चेहरा छिपाते दिखीं। वहीं अबराम पिछली सीट में बैठे पैपराजी की ओर देखते नजर आए।

कृति ने फिल्म का प्रमोशन किया
कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आज कृति मुंबई के ‘गोपालदास झमटलाल आडवाणी लॉ’ कॉलेज में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं। ये कॉलेज लॉ की पढ़ाई के लिए काफी मशहूर है और मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है। जहां कृति फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में नजर आईं। वहीं शाहिद कपूर लेदर जैकेट पहने स्पॉट हुए।

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद-कृति पहली बार साथ दिखेंगे।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद-कृति पहली बार साथ दिखेंगे।

फिल्म रोबोट-साइंटिस्ट की प्रेम कहानी पर बेस्ड है
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कृति रोबोट का किरदार निभाएंगी। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म अगले महीने 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में तकरीबन 31 सालों बाद एक बार फिर वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया साथ नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *