After JEE Main session 1 result is announced What will be the further process for JoSAA CSAB counselling – JEE Main Result 2024: जान लीजिए, रिजल्ट घोषित होने के बाद क्या होगा आगे का प्रोसेस, Education News

ऐप पर पढ़ें

JEE Main 2024 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज यानी 12 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2024 सेशन 1 परीक्षा के परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। आधिकारिक ब्रॉशर के अनुसार, जेईई मेन्स सेशन 1 परिणाम 2024 की घोषणा 12 फरवरी यानी आज की जाएगी। एक बार जब एनटीए परिणाम घोषित कर देगा, तो छात्र जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in से परिणाम देख सकते हैं। BE- BTech के लिए पेपर 1  की परीक्षा 27, 29, 30,31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि पेपर 2 की बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कुल 12 लाख छात्रों ने जेईई मेन्स के दोनों पेपरों के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 11.70 लाख ने परीक्षा दी। आइए ऐसे में जानते हैं, रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा आगे का प्रोसेस।

– सबसे पहले बता दें, यदि कोई छात्र जेईई मेन्स परीक्षा पास कर लेता है, तो वह जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल 2024 में शुरू होने की संभावना है।

– जेईई मेन्स सेशन 1 का परिणाम घोषित होने के बाद, योग्य छात्र JoSAA, CSAB और अन्य काउंसलिंग प्रोसेस प्रक्रियाओं के माध्यम से अपने पसंदीदा कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं  जो छात्र अपने स्कोर में सुधारना चाहते हैं, वह JEE MAIN सेशन 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

–  JEE MAIN  2024 के दोनों सेशन में उपस्थित होने वाले छात्रों आईआईटी जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के लिए तभी आवेदन कर सकेंहे, जब उनकी रैंक टॉप 2,50,000 लाख रैंक के भीतर आई हो। बता दें, जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर आईआईटी में दाखिला मिलता है।

– JoSAA और CSAB काउंसलिंग जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड परीक्षाओं के दोनों सत्रों के बाद होगी।

–  रिजल्ट घोषित होने के बाद जेईई मेन्स – 2024 के फाइनल स्कोरकार्ड की स्कैन की गई कॉपी उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *