News Sagment

Aditi Rao Hydari Siddharth Secret Wedding Photos Update | Telangana Temple | अदिति राव हैदरी ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ से रचाई शादी: तेलंगाना के मंदिर में गुपचुप लिए सात फेरे; कपल की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्टर सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने शादी कर ली है। दोनों ने तेलंगाना के श्री रंगानायक स्वामी मंदिर में शादी रचाई है। हालांकि अभी तक फोटोज सामने नहीं आई हैं। सिद्धार्थ और अदिति शाम तक फोटोज शेयर कर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।

तेलंगाना के एक मंदिर में रचाई शादी
ग्रेट आंध्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने तेलंगाना के श्रीरंगापुरम जिले के रंगानायक स्वामी मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की है। दोनों पिछले कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है।

2021 में एक फिल्म में काम करने के बाद बढ़ी नजदीकियां
सिद्धार्थ और अदिति ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में काम किया था। तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे रंग दे बसंती और चश्मेबद्दूर में काम किया है। अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी फिल्मों में काम किया है।

राजघराने से है अदिति का संबंध
अदिति का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में एहसान हैदरी और विद्या राव के घर हुआ था। अदिति हैदराबाद के निजाम रहे मो. साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं। अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।

अदिति का संबंध आंध्र और तेलंगाना के दो राजघरानों से है।

अदिति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर भरतनाट्यम डांसर के तौर पर की थी। उन्होंने फेमस भरतनाट्यम डांस लीला सैमसन के डांस ग्रुप में भी काम किया था। यहां काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया था। उन्होंने पहली बार 2007 की तमिल फिल्म श्रृंगारम में एक्टिंग की थी।

खबरें और भी हैं…
Exit mobile version