Adhyayan Suman Shares Screen With Miss Universe Diva Divita Rai In Film Love Story Of 90 Era – Entertainment News: Amar Ujala

अरसे बाद अभिनेता अध्ययन सुमन के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जी हां, अध्ययन सुमन फिर से कैमरे के सामने हैं और सिर्फ सामने ही नहीं, बल्कि अपनी नई फिल्म की अधिकतर शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं। फिल्म में उनकी हीरोइन हैं, मिस यूनिवर्स दिवा 2022 का ताज पहन चुकीं दिविता राय। दोनों ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ 90 एरा’ की शूटिंग का बड़ा शेड्यूल पूरा किया है। 




हिंदी फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ 90 एरा’ नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग  उत्तराखंड और मनाली में हुई है और अभी कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में होनी बाकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे अमित कसारिया कहते हैं, ‘यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को 90 के दशक की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्मों की याद दिला देगी। मैं 90 के दशक का बच्चा हूं। मैंने, फिल्म  ‘मैंने प्यार किया’, ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्में देखीं।  मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो वास्तव में प्रेम कहानियों को पसंद करता हूं । मैं एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहता था।’  

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या पहुंचे राम-सीता और लखन! मंदिर निर्माण पर जताई खुशी


फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे अभिनेता अध्ययन सुमन और दिविता राय के बारे में निर्देशक अमित कसारिया कहते हैं, ‘अध्ययन सुमन इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे, मैं किसी अन्य व्यक्ति के साथ फिल्म बनाने में असमर्थ था।  जब मैंने अध्ययन सुमन को फिल्म की कहानी सुनाई तो वह तुरंत सहमत हो गए। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए कई ऑडिशन किए, लेकिन ऐसी कोई लड़की नहीं मिल रही थी, जिसकी हमें  तलाश थी। जब  दिविता राय  से मिला तो मुझे  लगा कि अब मेरी  खोज पूरी हो चुकी है। दक्षिण भारतीय होने के बावजूद उनकी  हिंदी में बहुत अच्छी हैं।’


दिविता राय ने मुंबई के  सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से पढ़ाई की। वह पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं।  दिविता राय को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, संगीत सुनने और किताबें पढ़ने का बहुत शौक है। दिविता ने मिस दीवा यूनिवर्स पेजेंट 2021 में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह  सेकंड रनरअप चुनी गई और हरनाज कौर संधु विजेता बनी थीं। दिविता राय, मिस यूनिवर्स  सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती हैं। इन दिनों वह अपने डेब्यू फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।  

कौन होगा ‘इंशाअल्लाह’ का हीरो? संजय लीला भंसाली की फिल्म में शाहरुख के काम करने की चर्चा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *