adam zampa | players update; withdraws from ipl 2024 | Prasidh Krishna| Yuzvendra Chahal | एडम जम्पा ने IPL-2024 से नाम वापस लिया: RR ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा; रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग-2024 से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका लगा हैं। टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने मौजूदा सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

क्रिकइन्फो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि 31 साल के जम्पा निजी कारणों के चलते लीग के मौजूदा सीजन से बाहर हुए हैं। राजस्थान की टीम ने अब तक एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। खिलाड़ी के मैनेजर ने उनके भारतीय लीग से हटने की पुष्टि की है। हालांकि, फ्रेंचाइजी और IPL टीम की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है।

टीम के टॉप-3 स्पिनर्स में शामिल थे जम्पा
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा के हटने से राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा। वे रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ जंपा राजस्थान रॉयल्स के तीन शीर्ष स्पिनरों में शामिल थे। उन्होंने पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी की ओर से 6 मैच खेले थे, जिनमें 23.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे।

एडम जम्पा ने पिछले सीजन में 10 विकेट हासिल किए थे।

एडम जम्पा ने पिछले सीजन में 10 विकेट हासिल किए थे।

प्रसिद्ध कृष्णा भी नहीं खेल रहे
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पहले ही चोट के कारण मौजूदा सीजन से बाहर हो चुके हैं। वे नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। BCCI ने कुछ दिन पहले खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट देते हुए बताया था कि प्रसिद्ध चोट से रिकवरी कर रहे हैं और इस सीजन में IPL का हिस्सा नहीं होंगे।

प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले सीजन में भी इस लीग का हिस्सा नहीं थे।

प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछले सीजन में भी इस लीग का हिस्सा नहीं थे।

24 मार्च को LSG से पहला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। राजस्थान की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *