Actress Sonu Walia Birthday Special | जब हाइट बनी सोनू वालिया के करियर की दुश्मन, इंडस्ट्री से हो गईं गायब!

जब हाइट बनी सोनू वालिया के करियर की दुश्मन, इंडस्ट्री से हो गईं गायब!

Loading

मुंबई: बहुत ज्यादा लंबा होना भी आपके करियर को बर्बाद कर सकता है। इस बात को एक्ट्रेस सोनू वालिया से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। 1988 की हिट फिल्म ‘खून भरी मांग’ में स्विम सूट पहनकर रेखा को टक्कर देने वाली सोनू वालिया ने अपने समय में खूब ग्लैमर दिखाया था। 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली सोनू वालिया की हाइट ही उनकी दुश्मन बन गईं और देखते ही देखते उनका करियर खत्म हो गया। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ा ये किस्सा…

हाइट के कारण नहीं मिलती थी फिल्में

19 फरवरी 1964 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मी सोनू वालिया ने स्कूली शिक्षा के बाद पत्रकारिता और साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद, अभिनेत्री ने उसी वर्ष मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में भी भाग लिया। अपनी अभिनय प्रतिभा और खूबसूरती के बावजूद वह बॉलीवुड में टिक नहीं पाईं। वजह थी उनकी हाइट, सोनू वालिया को अपनी हाइट की वजह से कई फिल्में गंवानी पड़ीं। एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था कि उनकी ज्यादा हाइट की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दरअसल, सोनू की हाइट करीब 5 फीट 8 इंच है, जिसके कारण उन्हें ज्यादा फिल्मों में काम नहीं मिला।

तीनों खान ने छीनी फिल्में

सोनू ने बताया था कि उनके जमाने में लंबे कद वाले एक्टर्स की उम्र काफी ज्यादा होती थी, जबकि नए स्टार्स उनसे हाइट में छोटे होते थे। एक इंटरव्यू में जब सोनू वालिया से पूछा गया कि उन्होंने फिल्में क्यों छोड़ी तो एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने अचानक फिल्में क्यों छोड़ दीं? ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे प्यार हुआ और फिर शादी हो गई। दरअसल, तीनों खान- शाहरुख, सलमान और आमिर ने मेरा काम छीन लिया। आज भी जब मैं उनसे मिलती हूं तो यही कहती हूं। उस समय लम्बी हाइट वाली अभिनेत्रियों को स्वीकार नहीं किया जाता था। लेकिन सुष्मिता सेन ने सलमान खान के साथ काम किया और ये धारणा बदल गई।

बी-ग्रेड फिल्मों की ओर रुख किया

सोनू वालिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म ‘शर्त’ से की थी। इसमें वह एक मॉडल की भूमिका में थीं। लेकिन ‘खून भरी मांग’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में सोनू वालिया के नंदिनी के किरदार को दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं। फिल्म ‘खून भरी मांग’ में सोनू वालिया ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे। उन्होंने ‘दिल आशना है’, ‘खेल’, ‘स्वर्ग जैसा घर’, ‘आरक्षण’, ‘अपना देश पराए लोग’, ‘तूफान’ और ‘तहलका’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें इन फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली, जिसके कारण उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया।

प्रोडक्शन हाउस चलकर रहती हैं एक्टिव

इसके बाद 1995 में सोनू वालिया ने अमेरिकी एनआरआई सूर्य प्रताप सिंह से शादी कर ली और अमेरिका शिफ्ट हो गईं। 2009 में सोनू वालिया के पति की मृत्यु हो गई। शादी के बाद से सोनू वालिया काम नहीं कर रही थी। लेकिन पति की मृत्यु के बाद उन्हें अपने लिए फिर से काम करना पड़ा। कहा जाता है कि वह 2016 में भारत लौट आईं और अपने बहनोई के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं। सोनू वालिया ने 2021 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका ‘टेग एंटरप्राइजेज’ नाम का प्रोडक्शन हाउस है। लेकिन सोनू वालिया को हमेशा इस बात का मलाल रहा है कि इंडस्ट्री में सिर्फ उगते सूरज को ही सलाम किया जाता है और जो कलाकार इंडस्ट्री छोड़ देते हैं उन्हें भुला दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *