लखनऊ1 घंटे पहलेलेखक: प्रवीण राय
- कॉपी लिंक

अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल।
एक्टर विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल नई फिल्म क्रैक के प्रमोशन के लिए नवाबों के शहर लखनऊ में आए। इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्म और निजी जीवन को लेकर खुलकर बात की। दैनिक भास्कर से बात करते हुए विद्युत जामवाल ने कहा कि लखनऊ और यूपी की बात अलग है। उन्होंने कहा कि हमने अर्जुन को बताया कि तुम दिल्ली और जयपुर गए थे, अब लखनऊ देखो। यहां एक दिन के लिए वह पहले आए थे। विद्युत ने इंडस्ट्री के नेपोटिजम से लेकर हर सवाल पर अपनी बात रखी। जबकि अर्जुन ने बताया कि वह पिछले दिनों एक के बाद एक 8 फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे। पढ़ते हैं दोनों ही अभिनेताओं से हुई बात…
पहले विद्युत जामवाल से बात…