Actor Manav Vij wants to do comedy films | कॉमेडी फिल्में करना चाहते हैं एक्टर मानव विज: बोले- मेरा लुक ऐसा है कि ज्यादातर निगेटिव और सीरियस रोल ही मिलते हैं

2 घंटे पहलेलेखक: तस्वीर तिवारी

  • कॉपी लिंक

रवीना टंडन स्टारर फिल्म ‘पटना शुक्ला’ हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। फिल्म में रवीना के पति का किरदार एक्टर मानव विज ने निभाया है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान मानव ने बताया कि उन्होंने कभी भी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था। उनकी मां चाहती थीं, कि वो डॉक्टर बनें। मानव ने अपनी मां का सपना पूरा किया। लेकिन डॉक्टर बनने के बाद भी वो संतुष्ट नहीं थे। उन्हें लाइफ में कुछ और करना था। वहीं इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ‘पटना शुक्ला’ में अपने किरदार को लेकर वो शुरुआत में थोड़ा भी नर्वस थे।

मानव को एक्टर बनने का मोटिवेशन उनकी पत्नी मेहर विज से मिला। दरअसल, मेहर फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं। लेकिन मेहर ने टीवी के अलावा ‘द पाइड पाइपर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘भूत पार्ट 1’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। मानव बताते हैं कि लोगों पर संगत का असर बहुत पड़ता है। मानव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मेहर के साथ रहते-रहते उन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट आने लगा था।

मानव अपनी कामयाबी का क्रेडिट पत्नी मेहर को देते हैं। उन्होंने कहा- ये मेरी खुशनसीबी है कि मेरी इंस्पिरेशन मेरे घर में ही हैं।

मेहर और मानव विज ने 2009 में शादी की थी।

मेहर और मानव विज ने 2009 में शादी की थी।

मानव ‘पटना शुक्ला’ में अपने किरदार को लेकर शुरुआत में थोड़ा नर्वस थे। दरअसल, उन्हें ये डर था कि वो अपना किरदार सही तरीके से निभा पाएंगे या नहीं। वो नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से फिल्म खराब हो। लेकिन उन्होंने अपने किरदार पर मेहनत की, स्क्रिप्ट को सही तरीके से पढ़कर और समझकर अपने किरदार पर काम किया। उन्होंने बताया कि किसी भी किरदार को सही तरीके से निभाने के लिए जरूरी है कि आप उस किरदार को अपना लें।

कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहते हैं मानव विज

मानव से पूछा गया कि आप बतौर दर्शक किस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं? इस पर मानव ने बताया कि उन्हें ड्रामा बेस्ड फिल्में देखना पसंद है। वहीं बतौर एक्टर उनकी पसंद के बारे में भी पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मुझे कॉमेडी फिल्में करना बेहद पसंद है। लेकिन मेरे लुक के आधार पर मुझे ज्यादातर निगेटिव और गंभीर किरदार ही करने को मिलता है।

मानव से जब उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका कोई एक ड्रीम रोल नहीं है। वो बस काम करते रहना चाहते हैं।

किस एक्टर के साथ काम करने का बेस्ट एक्सपीरियंस रहा

मानव बताते हैं कि एक्टर संजय मिश्रा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस सबसे बेस्ट रहा। वो एक ऐसे एक्टर हैं, जिनके साथ हर कोई काम करना चाहेगा। ‘पटना शुक्ला’ में रवीना के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत ही अमेजिंग रहा।

वहीं आमिर खान, दिलजीत दोसांझ और सैफ अली खान उन्हें काफी पसंद हैं। सैफ के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो सेट पर बहुत मजाकिया माहौल बनाकर रखते हैं।

मानव का जन्म पंजाब के फिरोजपुर में 2 जनवरी 1977 को हुआ था। टीवी से करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर को फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में मोहम्मद गोरी के किरदार से पहचान मिली। मानव विज ने लुधियाना के मेडिकल कॉलेज से होम्योपैथी की डिग्री ली है, लेकिन उन्होंने डॉक्टरी के पेशे को छोड़कर एक्टिंग को प्राथमिकता दी।

मानव की पहली फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ थी, जिसमें उन्होंने क्रांतिकारी सुखदेव का रोल प्ले किया था। वहीं उन्होंने फेमस टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *