नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: कई बार छोटी सी छोटी गलतियां इंसान की जिंदगी को तबाह कर देती है। कुछ ऐसा ही हुआ है 22 साल के वेटलिफ्टर अचिंता शेउली (Weightlifter Achinta Sheuli) के साथ। उनकी एक गलती की वजह से उन्हकै सपना चूर-चूर हो गया है। अचिंता शेउली को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से बाहर कर दिया गया है। आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीतने वाले अचिंता शेउली के ऊपर इंडियन वेटलिफ्टिंग महासंघ (Indian Weightlifting Federation) ने इतनी बड़ी कार्रवाई की? आइये जानते है।
शेउली ने की ऐसी हरकत
दरअसल, अचिंता शेउली की हरकतों को देखने के बाद महासंघ की तरफ से यह फैसला लिया गया है। अचिंता शेउली को पटियाला में रात के अंधेरे में महिला हॉस्टल में प्रवेश करते पकड़ा गया। जिसके बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक तैयारी के लिए लगाए गए शिविर से बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें
गुरुवार रात को हॉस्टल के गार्ड ने अंकित को ऐसा करते हुए पकड़ा था। पुरुषों के 73 किलो वर्ग में उतरने वाले 22 वर्ष के अचिंता शेउली का वीडियो बनाया गया। वीडियो बनाकर गार्ड ने वेटलिफ्टिंग महासंघ के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
महासंघ ने उठाया ठोस कदम
वेटलिफ्टिंग महासंघ के एक अधिकारी ने इस मामले पर कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस वजह से ही अचिंता शेउली को तुरंत ही शिविर से बाहर जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही अचिंता शेउली का अब पेरिस ओलंपिक खेलना भी लगभग नामुमकिन सा लग रहा है। उनकी हरकत के बाद अचिंता शेउली का सिलेक्शन होना बेहद मुश्किल है।