ac using tips to reduce electricity bill follow these three tips

AC Using Tips For Reduce Electricity Bill: भारत के कई राज्यों में इन दिनों मानसून ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. लेकिन अभी भी गर्मी उतनी कम नहीं हुई है कि लोगों को घर में एसी का इस्तेमाल न करना पड़े . इसीलिए लोगों को अभी भी घरों में एसी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

लेकिन एसी के इस्तेमाल से लोगों के घर के बिजली का बिल काफी ज्यादा आ रहा है. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन तरीकों का इस्तेमाल करके अगर आप एसी चलाएंगे तो आपके घर का बिजली का बिल काम आने लगेगा. तो चलिए जानते हैं किन तरीकों का आपको करना होगा इस्तेमाल. 

24 डिग्री पर चलाएं एसी

जब ज्यादा गर्मी पड़ती है तो एसी को कम तापमान पर चलाना होता है, लेकिन बहुत से लोग एसी को बारिश के मौसम में भी 18 से 20 के तापमान पर चला रहे हैं. जो कि सही नहीं है ऐसा करने पर बिजली का बिल ज्यादा आएगा. बरसात की वजह से गर्मी कम हई ह.  ऐसे में एसी का तापमान 24 डिग्री से ऊपर ही रखना चाहिए.

इस मौसम में अगर एसी को 24 से 26 के तापमान पर चलाया जाता है. तब भी एसी पर्याप्त मात्रा में ठंडी हवा देगी. एक ओर जहां आपको एसी की ठंडी हवा भी मिलेगी. और आपके घर का बिजली बिल भी कम आएगा. एक्सपर्टस भी एसी 24 डिग्री पर चलाने की सलाह देते हैं. 

बीच-बीच में करते रहे बंद

जबकि इस मौसम में इतनी गर्मी नहीं पड़ रही. तो फिर आपको लंबे समय तक एसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि आप जितनी देर तक एसी चलाएंगे उतना ही ज्यादा आपकी बिजली का बिल आएगा. इसीलिए कुछ-कुछ अंतराल पर एसी चलाना सही रहता है. अगर आप तीन-चार घंटे एसी चला रहे हैं.

तो आपको उसके बाद कुछ देर के लिए एसी को बंद कर देना चाहिए. क्योंकि कमरे में एसी चलने से कुछ देर तक कमरा ठंडा रहता है. एसी बंद करने से एसी को भी रेस्ट भी मिलता है. तो वहीं साथ में ही इसका असर आपके घर के बिजली बिल पर भी पड़ता है. 

साथ में चलाएं पंखा 

जब आप एसी का इस्तेमाल करें तो आप उसके साथ में ही पंखा भी चलाते रहें. इससे एसी की हवा पूरे कमरे में फैलती रहेगी. और इससे आपको एसी ज्यादा देर के लिए नहीं चलाना होगा. क्योंकि उस फैली हुई हवा को पंख कमरे में पहुंचना रहेगा. पंखा हवा देता रहेगा तो एसी को भी कमरा ठंडा करने के लिए ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ेगा. इससे बिजली खपत भी कम होगी. 

यह भी पढ़ें: ट्रेन से जा रहे हैं कहीं तो पढ़ लीजिए यह खबर, भारतीय रेलवे ने इतनी ट्रेनों को किया है कैंसिल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *