AC हो या वाशिंग मशीन, यहां आधे दाम पर मिल रहे हैं ब्रांडेड सामान, फ्रिज पर भी तगड़ी छूट

गर्मी बहुत तेजी से आ रही है, और इस मौके पर अमेज़न ने खास सेल का ऐलान किया है. अमेज़न पर समर अप्लायंस फेस्ट 2024 चल रही है. सेल में ग्राहकों को गर्मियों के अप्लायंस को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है.  मिली जानकारी के मुताबिक यहां से 50% की छूट पर खरीदारी की जा सकती है. AC, फ्रिज हो या वाशिंग मशीन, यहां से कई ब्रांडेड अप्लायंस को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. आइए जानते हैं किस अप्लायंस को कितने दाम पर घर लाया जा सकता है.

Samsung 236 लीटर 3 स्टार रेफ्रिजरेटर को लिमिटेड टाइम डील के तहत 34% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. 37,990 रुपये के बजाए 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका कंप्रेसर डिजिटल इन्वर्टर के साथ आता है और ये 20 साल की वारंटी मिलती है. ये स्टेबिलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

AC offer, fridge offers, washing machine deal, amazon summer sale deal, amazon summer appliance fest sale, amazon sale 2024,amazon sale,summer sale amazon,summer sale,best ac,best fridge,best washing machine

अमेज़न समर सेल.

LG 7kg 5 स्टार इन्वर्टर टच पैनल फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन को 34% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इसे 43,990 रुपये के बजाए 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 1200RPM स्पिन स्पीड के साथ आता है. ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इस वाशिंग मशीन को 10 प्रोग्राम के साथ पेश किया गया है. इसमें हाईजीन स्टीम, डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी मिलती है और इसमें बिल्ट-इन हीटर मिलता है.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

Panasonic 1.5 टन 3 स्टार वाईफाई इन्वर्टर स्मार्ट स्प्लिट AC 7 इन 1 कन्वर्टेबल फीचर के साथ आता है. अमेज़न से इसे 33% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को ग्राहक 55,400 रुपये के बजाए 36,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.

इस एसी की अनुअव पावर कंज्मशन 1002.31kWh होगा. इसमें ट्रू AI मोड, वाईफाई कनेक्टिविटी और एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर मिलता है. इसे आवाज़ से कंट्रोल किया जा सकता है.

Tags: Amazon, Discount Sale, Summer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *