ABP Cvoter Lok Sabha Elections 2024 Survey 2023 What Does Public Think About PM Narendra Modi Achievements

Lok Sabha Election 2024 Survey: देश में अगले साल आम चुनाव होने जा रहे हैं. 31 द‍िसंबर का द‍िन साल 2023 का आख‍िरी है. लोकसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों पर आम जनता क्‍या सोचती है. इसको लेकर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने त्वरित सर्वे किया है. सर्वे में जनता की राय चौंकाने वाली है. 

इस सर्वे में 2 हजार 263 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 30 दिसंबर को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है. सर्वे के दौरान आम लोगों से सवाल क‍िया क‍ि वो मोदी सरकार की वेलफेयर स्कीम के असर को कैसे देखते हैं? इसका जवाब देते हुए 38 फीसदी लोगों ने इसको ‘अहम उपलब्‍ध‍ि’ बताया है. 

‘मात्र 6 फीसदी बोले- ‘कह नहीं सकते’  

इसके अलावा 21 फीसदी लोगों ने इसको ‘कुछ हद तक अहम उपलब्धि’ की श्रेणी में रखा है. वहीं, 22 फीसदी ऐसे लोग हैं, ज‍िन्‍होंने इसको ‘अहम उपलब्धि नहीं’ बताया है. इसमें सि‍र्फ 13 फीसदी जनता ऐसी है, ज‍िसने ‘कोई उपलब्धि नहीं’ का जवाब द‍िया है. इस सवाल के जवाब में मात्र 6 फीसदी ऐसे लोग हैं, ज‍िन्‍होंने ‘कह नहीं सकते’ का जवाब द‍िया. 

केंद्र सरकार के कामकाज से 38 फीसदी लोग ‘बहुत संतुष्‍ट’ 

हालांक‍ि, इससे पहले हाल ही में देश की जनता केंद्र सरकार के कामकाज से क‍ितनी संतुष्ट हैं, इसको लेकर ओप‍िन‍ियन पोल के नतीजे भी आए थे. इस सर्वे में शाम‍िल लोगों में सबसे ज्‍यादा 38 प्रत‍िशत ने ‘बहुत संतुष्‍ट’ कहा था.

वहीं, 26 फीसदी ने ‘असंतुष्‍ट’ का जवाब द‍िया था. इसके अलावा ‘कम संतुष्‍ट’ रहने का जवाब देने वालों का आंकड़ा 33 फीसदी दर्ज क‍िया गया था. इस सर्वे में केंद्र सरकार के कामकाज से 97 फीसदी लोग अवगत थे. स‍िर्फ 2 फीसदी ने कहा था क‍ि इस बारे में उनको कुछ नहीं पता. 

यह भी पढ़ें: ‘बंगाल कांग्रेस है बीजेपी की दलाल’, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने और क्या कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *