स्पोर्ट्स डेस्क1 दिन पहले
- कॉपी लिंक

अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 बॉल पर 63 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रिकॉर्ड 16 बॉल पर फिफ्टी बनाने वाले अभिषेक शर्मा ने अपनी बैटिंग स्ट्रैटजी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ब्रायन लारा से मैच से पहले बैटिंग पर बात करना फायदेमंद रहा। बैटिंग पार्टनर ट्रैविस हेड का भी बहुत सपोर्ट मिला।
अभिषेक की फिफ्टी के सहारे SRH ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टीम ने 20 ओवर में 277 रन बनाए। अभिषेक 63 रन बनाकर आउट हुए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
घरेलू सीजन से बहुत कॉन्फिडेंस मिलता है- अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने ये चीज पहले भी कही है कि घरेलू क्रिकेट खेलने से बहुत फायदा और कॉन्फिडेंस मिलता है। हेड के साथ बैटिंग के वक्त मैसेज सिम्पल था कि पिच पर जा कर खुद को एक्सप्रेस करना है। हेड ने कहा कि अगर गेंद पाले में दिखे तो शॉट खेल देना है, मैंने भी वही किया।
मैं अपने मौकों से खुश हूं, जरूरी नहीं कि ओपनिंग ही मिले, मुझे हर पोजिशन पर बैटिंग करना पसंद है। मैच से पहले मैंने ब्रायन लारा से भी चैटिंग की थी, उनसे बात करने से मुझे कॉन्फिडेंस मिला। मैं नेट्स में भी बैटिंग से ज्यादा अब बॉलिंग पर ध्यान देने लगा हूं, इससे मेरा फोकस सुधर रहा है।’
ब्रायन लारा SRH के पूर्व कोच हैं। उनके जाने के बाद न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने टीम के कोच का पद संभाल लिया है।

अभिषेक शर्मा ने कहा कि उनके पैरेंट्स कई दिनों बाद उनका मैच देखने आए थे। इसी से उन्हें इंस्पिरेशन मिली।
पैरेंट्स देखने आए थे मैच, इसलिए अच्छी बैटिंग की
अभिषेक ने कहा, ‘मेरी परफॉर्मेंस का राज यही है कि पैरेंट्स मेरा मैच देखने आए थे। उन्होंने बहुत समय से मेरा मैच नहीं देखा था, कल वे आए तो मैंने खुलकर बैटिंग की।’
हेड की फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड 22 मिनट में तोड़ा
बुधवार को अभिषेक शर्मा SRH के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे। उनसे पहले ओपनिंग करने उतरे ट्रैविस हेड ने 18 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई, जो SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी थी। उनके फिफ्टी लगाने के 22 मिनट बाद ही अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगा दी।
अभिषेक 23 बॉल में 63 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 7 सिक्स और 3 चौके शामिल रहे। उनके आउट होने के वक्त टीम का स्कोर 11 ओवर में 161 रन था। यहां से आखिर के 9 ओवरों में टीम ने बगैर विकेट गंवाए 114 रन और बना लिए।
278 रन के टारगेट के सामने मुंबई ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग की। टीम ने 246 रन बनाए और 31 रन से मुकाबला गंवा दिया। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

अभिषेक शर्मा को 63 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बनाए थे 485 रन
अभिषेक शर्मा का IPL से पहले घरेलू क्रिकेट का सीजन भी शानदार रहा था। सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 48.50 की औसत से 485 रन बनाए। वह टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर रहे, इनमें 2 सेंचुरी और 3 फिफ्टी शामिल रहीं।