Aamir Khan speaks on working with ex wife Kiran Rao’s next film Laapataa Ladies after divorce | डिवोर्स के बाद एक्स-वाइफ संग काम करने पर बोले आमिर: कहा- किरण मुझ पर चिल्ला देती हैं पर हम साथ काम करना एंजॉय करते हैं

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान इन दिनों अपनी सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव के साथ फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को किरण ने डायरेक्ट और आमिर ने प्रोड्यूस किया है।

अब एक इंटरव्यू में आमिर ने डिवोर्स के बाद किरण के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की। एक्टर ने कहा कि काम के दौरान किरण कई बार उनके ऊपर चिल्ला देती हैं पर वो इस प्रोसेस को एंजॉय करते हैं।

आमिर और किरण ने दिसंबर 2005 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी।

आमिर और किरण ने दिसंबर 2005 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी।

हम एक परिवार की तरह हैं: आमिर
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, ‘ये किसी डॉक्टर ने कहा है कि डिवोर्स हो जाता है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते हैं? मैं लकी हूं कि किरण मेरी लाइफ में आईं। हम दोनों एक दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली पूरा करते हैं। हम ह्यूमन और इमोशनल लेवल पर आज भी कनेक्टेड हैं और हमेशा रहेंगे। हम एक परिवार की तरह हैं।

‘हम हमेशा काम काे लेकर एक्साइटेड रहते हैं’
किरण की तारीफ करते हुए आमिर ने आगे कहा, ‘किरण के पास कमाल के आइडियाज हैं और वो बहुत ही इंटेलिजेंट हैं। वो कई बार मुझ पर चिल्ला भी देती हैं पर हम साथ काम करना एंजॉय करते हैं। हम हमेशा अपने काम को लेकर एक्साइटेड रहते हैं।’

आमिर और किरण हाल ही में बेटे आजाद राव के साथ रोड ट्रिप पर निकले थे। इसकी तस्वीरें किरण ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

आमिर और किरण हाल ही में बेटे आजाद राव के साथ रोड ट्रिप पर निकले थे। इसकी तस्वीरें किरण ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

2021 में हो गया था आमिर-किरण का तलाक
आमिर और किरण ने 2021 में शादी के 15 साल बाद तलाक ले लिया था। हालांकि, दोनों मिलकर अपने बेटे आजाद की पैरेंटिंग भी कर रहे हैं और साथ में काम भी कर रहे हैं। हाल ही में किरण, आमिर और फर्स्ट एक्स-वाइफ रीना दत्ता की बेटी आयरा खान की शादी में भी एक्टिवली पार्टिसिपेट करती नजर आई थीं। आयरा ने 10 जनवरी को उदयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी की है।

फिल्म 'लापता लेडीज' के मेकर्स ने को इसका पहला गाना भी रिलीज किया है।

फिल्म ‘लापता लेडीज’ के मेकर्स ने को इसका पहला गाना भी रिलीज किया है।

1 मार्च को रिलीज होगी ‘लापता लेडीज’
फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। साेमवार को मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘डाउटवा’ भी रिलीज किया है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

‘लापता लेडीज’ के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन:करना चाहते थे रवि किशन वाला रोल, बाद में बोले- इस किरदार में रवि बेहतर

आमिर खान की सेकेंड एक्स-वाइफ किरण राव कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ से बतौर डायरेक्टर 13 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं। 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हाेने वाली इस फिल्म पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *