Aamir Khan Daughter Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding Know Here Couple Beautiful Love Story – Entertainment News: Amar Ujala

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली बेटी आयरा खान अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आयरा कल यानी कि 3 जनवरी, 2024 को दुल्हन बनेंगी। जोड़े की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही हैं। आयरा खान और नूपुर शिकरे की शादी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। इनकी शादी से पहले आज हम आपको इनकी खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। 





कोरोना काल के कारण देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान नूपुर ही आयरा को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी दौरान यह कपल एक-दूसरे के करीब आ गए थे। पिछले तीन साल में उन्होंने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद से ही दोनों अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते थे। 


लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने का फैसला किया। आयरा खान और नूपुर शिकरे ने 18 नवंबर 2022 में सगाई की थी। अपनी सगाई में आयरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कपल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।


आयरा और नूपुर कल यानी कि 3 जनवरी, 2024 को पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधेगे। दोनों की शादी महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से होगी। जोड़े की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि पहले एक पंजीकृत शादी होगी, जिसके बाद शादी की सभी रस्में होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरा और नूपुर की शादी कार्यक्रम बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में होगा। 

‘सलार’ का कमाल जारी, 400 करोड़ से सिर्फ इतनी दूर है फिल्म


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *