बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली बेटी आयरा खान अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आयरा कल यानी कि 3 जनवरी, 2024 को दुल्हन बनेंगी। जोड़े की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही हैं। आयरा खान और नूपुर शिकरे की शादी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। इनकी शादी से पहले आज हम आपको इनकी खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।
कोरोना काल के कारण देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान नूपुर ही आयरा को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी दौरान यह कपल एक-दूसरे के करीब आ गए थे। पिछले तीन साल में उन्होंने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद से ही दोनों अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते थे।
लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने का फैसला किया। आयरा खान और नूपुर शिकरे ने 18 नवंबर 2022 में सगाई की थी। अपनी सगाई में आयरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कपल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।