Aaj Ka Rashifal Horoscope Today 16 December 2023 Daily Astrological Prediction Aries All Zodiac Sign

Aaj Ka Rashifal: 16 दिसंबर 2023 को शनिवार का दिन रहेगा और मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी. इस दिन उत्तराषाढ़ा और धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज शनिवार को व्याघात योग और हर्षण योग रहेगा. चंद्रमा का संचार मकर राशि पर रहेगा. शनिवार, 16 दिसंबर को सुबह 09:43 से 11:02 तक राहुकाल रहेगा.

ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, 16 दिसंबर का दिन मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों के लिए कुछ मामलों को लेकर प्रतिकूल रह सकता है. वहीं मेष राशि वालों को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. कर्क और धनु राशि के भौतिक और आर्थिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी. आज शनिवार, 16 दिसंबर का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइये जानते हैं.

मेष राशि (Aries): आनंददायक जीवन गुजरेगा लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रेम में दूरी बनी रहेगी. व्यवसायिक सफलता निश्चित तौर पर होगी. उपाय- मां काली की अराधना करते रहें.

 

वृषभ राशि (Taurus): स्वास्थ्य को लेकर परेशान होंगे लेकिन कोई परेशानी की बात नहीं है. थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतें क्योंकि मंगल और राहु आपके लग्न में हैं. डिस्टर्बिंग समय होगा लेकिन चेत जाएंगे आप. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम अच्छा, व्यापार सही चल रहा है. उपाय- हरी वस्तु पास रखें.

 

मिथुन राशि (Gemini): मन परेशान रहेगा और अज्ञात भय सताएगा. भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें. प्रेम, स्वास्थ्य मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे. उपाय- मां काली की अराधना करते रहें.

 

कर्क राशि (Cancer): भौतिक सुख संपदा में वृद्धि होगी. मां के स्वास्थ्य में सुधार होगा लेकिन कलहकारी सृष्टि का सृजन होगा. स्वास्थ्य बढ़िया होगा. प्रेम और व्यापार मध्यम गति से आगे चल रहा है. उपाय- हनुमान जी की अराधना करते रहें.

 

सिंह राशि (Leo): व्यवसायिक लाभ मिलेगा. भाइयों-मित्रों सबका साथ होगा. उर्जावान बने रहेंगे आप. स्वास्थ्य अच्छा, व्यवसाय अच्छा है. उपाय- मां काली की अराधना करें.

 

कन्या राशि (Virgo): धनागमन बना रहेगा. कुटुम्बीजनों का साथ होगा. वाणी के चलते कुटुम्बीजनों से दूरी बन सकती है. रिश्ते में कोई रिस्क न लें. अभी निवेश न करें. प्रेम, व्यापार, स्वास्थ्य सब बढ़िया चल रहा है. उपाय- सफेद वस्तु पास रखें.

 

तुला राशि (Libra): राजनीतिक लाभ मिल सकता है. जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता होगी. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा है. उपाय- मां काली की अराधना करते रहें.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio): खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे. कर्ज की स्थिति आ सकती है. स्वास्थ्य, प्रेम मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चलते रहेंगे. उपाय- सफेद वस्तु काली मंदिर में अर्पित करना आपके लिए अच्छा रहेगा.

 

धनु राशि (Sagittarius): आर्थिक मामले सुलझेंगे. रुका धन वापस मिलेगा. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम पहले से बेहतर है. व्यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे. उपाय- मां भगवती की अराधना करते रहें.

 

मकर राशि (Capricorn): स्थिति अच्छी है. शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. आप बहुत अच्छी स्थिति की ओर चलते जा रहे हैं. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सब अद्भुत दिख रहा है. कोई दिक्कत की बात नहीं है. उपाय- सफेद वस्तु पास रखें.

 

कुंभ राशि (Aquarius): भाग्य साथ देगा. जीवन में तरक्की हो रही है. स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम बढ़िया और व्यापारिक दृष्टिकोण से बिना रिस्क के आप आगे बढ़ रहे हैं. उपाय- मां काली की अराधना करें.

 

मीन राशि (Pisces): अभी जोखिम भरा समय है. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य, प्रेम मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं. उपाय- सफेद वस्तु का दान करना आपके लिए अच्छा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *