
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के घर के मामलों में रुकावट आ सकती है.बिजनेस में आज मुनाफा होथ नहीं लगेगा, जिससे आपका मन परेशान रह सकता है. वर्कप्लेस पर सीनियर्स के द्वारा काम का दवाब बनाया जा सकता है. शादीशुदा लाइफ ज्यादा दिक्कत आ सकती है, अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें, हर बात को आराम से करन ेकी कोशिश करें.