Aadhaar OTP not received on mobile phone then link number immediately Aadhaar mobile number update

Aadhaar Mobile Number Update: हमारे पास कई ऐसे दस्तावेज होते हैं, जिनकी अलग-अलग मौकों पर जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड भी एक ऐसा ही दस्तावेज है, जिसकी जरूरत कई चीजों में पड़ती है. बैंक खाता खुलवाना हो या फिर सिम कार्ड लेना हो, हर चीज के लिए आधार कार्ड ही मांगा जाता है. यही वजह है कि लोग हमेशा अपने साथ आधार को रखते हैं, क्योंकि ये अक्सर काम आ ही जाता है. आज हम आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करने का तरीका बता रहे हैं, जो काफी जरूरी है. 

आधार के साथ नंबर लिंक होना जरूरी
दरअसल तमाम सरकारी योजनाओं और बाकी चीजों में आधार वेरिफिकेशन होता है, इसके लिए मोबाइल फोन पर आधार ओटीपी आता है, ऐसा तभी संभव है जब आपका आधार आपके फोन नंबर के साथ लिंक हो. कई बार लोगों का ऐसा नंबर आधार से लिंक होता है, जो बंद हो चुका होता है. ऐसे में जब आधार ऑथेंटिकेशन की बारी आती है तो काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में आपको सबसे पहले अपने नए नंबर को आधार के साथ लिंक करना होगा. 

ऐसे होगा नंबर अपडेट
अपने नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा, ऑनलाइन आप नंबर अपडेट नहीं कर सकते हैं. UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप अपने नजदीकी सेंटर का पता लगा सकते हैं. इसके बाद आधार सेंटर पर आपको एक सुधार फॉर्म दिया जाएगा, इस फॉर्म में आपको जानकारी देनी होगी कि आप कौन सा नंबर आधार से लिंक करना चाहते हैं. फॉर्म जमा करने के बाद अपने बायोमेट्रिक्स देने होंगे और इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा. 

आपको दी गई रसीद में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होता है, जिससे आप अपने स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं. आपका नंबर लिंक होने में करीब एक महीने से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है. आधार से नंबर लिंक होने के बाद आपके नंबर पर आधार ओटीपी आना शुरू हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें – Train Confirm Seat: होली पर घर जाने के लिए ट्रेन में मिल जाएगी कंफर्म सीट, अपनाएं ये तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *