Parliament Security Breach Case Accused Interrogated Second Time Face-to-face Questioning

Parliament Security Breach Case: संसद में 13 दिसंबर, 2023 को हुई सुरक्षा चूक के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दूसरी बार आमने-सामने पूछताछ की. सूत्रों ने मंगलवार (2 जनवरी) को यह जानकारी दी. 

सूत्रों ने बताया कि सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में हैं. उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक मकसद के बारे में उनसे पूछताछ की गई है.   

पुलिस सूत्र के मुताबिक, नीलम और मनोरंजन को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित स्‍पेशल सेल की ‘काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट’ के कार्यालय में, तथा अन्य 4 को स्‍पेशल सेल की अलग-अलग यून‍िट्स  में रखा गया है. आरोपियों से स्‍पेशल सेल की अलग-अलग टीम पूछताछ कर रही हैं. 

20 दिसंबर को भी हुई आमने-सामने पूछताछ  

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 30 और 31 दिसंबर को उन्हें आमने-सामने पूछताछ के लिए ‘काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट’ के कार्यालय में लाया गया था. जांचकर्ता घटना के क्रम और प्रत्येक आरोपी की भूमिका की पुष्टि करना चाहते थे. इससे पहले, आरोपियों से 20 दिसंबर को आमने-सामने पूछताछ की गई थी. 

13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले की गत साल बरसी वाले दिन शर्मा और मनोरंजन शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे. उन्होंने कैन से पीला धुआं छोड़ा और नारेबाजी की. बाद में सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया. करीब उसी समय, शिंदे और नीलम ने संसद परिसर के बाहर नारे लगाते हुए कैन से रंगीन धुआं उड़ाया. 

पुल‍िस को शक, आरोपियों के ‘आका’ के इशारे पर हुआ काम

आरोपी ‘भगत सिंह फैन क्लब’ फेसबुक पेज का हिस्सा थे. उन्होंने पूछताछ के दौरान कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी और मणिपुर हिंसा तथा किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर सरकार को संदेश भेजना था. जांचकर्ताओं को संदेह है कि आरोपियों ने एक ‘आका’ के इशारे पर काम किया और उन्हें धन मिला. 

आरोपियों का ‘पॉलीग्राफ’ टेस्‍ट कराने की योजना

अधिकारियों ने मनोविश्लेषण भी किया है और आरोपियों का ‘पॉलीग्राफ’ टेस्‍ट (Polygraph Test) करने की योजना बनाई है. सभी छह आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में घात लगाकर आतंकी हमले जैसी घटनाओं से न‍िपटने की तैयारी, अमित शाह ने दिल्ली में की हाई लेवल मीट‍िंग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *