Amitabh Bachchan Is Earning More Than 2 Crore Rupees Every Year By Renting Commercial Property

Amitabh Bachchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शोहरत की ऊंचाईयों को छुआ. इसके बाद उनके जीवन में ऐसा समय भी आया जब उनके पास पैसे की जबरदस्त किल्लत हो गई थी. उनकी प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल (ABCL) के डूबने से वह कर्ज में फंस गए थे. इसके बाद उन्होंने टीवी पर आने का निर्णय लिया जिससे सब चौंक गए. मगर, टीवी पर भी वह सुपरहिट रहे और धीरे-धीरे उनका सारा कर्ज उतर गया आज उनके पास अरबों रुपये की संपत्ति है. आज हम आपको रोचक बात यह बताने जा रहे हैं कि अमिताभ बच्चन को हर साल 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई सिर्फ मुंबई में मौजूद अपनी प्रॉपर्टी के किराए से होती है.

4 कमर्शियल प्रॉपर्टी को वार्नर म्यूजिक इंडिया लिमिटेड को दिया 

इकोनॉमिक टाइम्स और मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा डिस्ट्रिक्ट में मौजूद अपनी 4 कमर्शियल प्रॉपर्टी को वार्नर म्यूजिक इंडिया लिमिटेड को 5 साल के लिए किराए पर दिया है. यह संपत्ति 10 हजार स्क्वायर फीट में फैली हुई हैं. 

इसी साल 28 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में खरीदी थीं 

अमिताभ बच्चन ने यह चारों प्रॉपर्टी अगस्त, 2023 में खरीदी थीं. इनमें से प्रत्येक की वैल्यू 7.18 करोड़ रुपये है. मुंबई के प्रॉपर्टी बाजार में हाल ही में कई बॉलीवुड स्टार्स ने पैसा लगाया है. इनमें कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी और सारा अली खान भी शामिल हैं. इन सभी ने आवासीय संपत्ति के बजाय कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश को प्राथमिकता दी है. कमर्शियल प्रॉपर्टी में मिलने वाले ज्यादा रिटर्न ने बॉलीवुड स्टार्स को इस ओर खींचा है.

पांच साल के लिए हुई है यह डील

अमिताभ बच्चन और वार्नर म्यूजिक इंडिया लिमिटेड के बीच यह डील पांच साल के लिए हुई है. इसमें से पहले तीन साल लॉक इन पीरियड रहेगा वार्नर को इसमें 12 पार्किंग स्पेस भी मिलेंगे फिलहाल कंपनी 170 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किराया देगी तीन साल बाद किराए में 15 फीसदी बढ़ोतरी होगी.  

जुहू का बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता नंदा को दे दिया

इसी साल नवंबर में अमिताभ और जया बच्चन ने अपना जुहू का बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता नंदा को दे दिया था. इस संपत्ति को दो हिस्सों में बांटा गया है एक की वैल्यू 31.39 करोड़ रुपये और दूसरे की 19.24 करोड़ रुपये आंकी गई थी. बच्चन ने 8 नवंबर को दोनों हिस्से गिफ्ट डीड के जरिए अपनी बेटी को दे दिए थे.

ये भी पढ़ें 

Blinkit Order: एक साल में मंगाए लगभग 10 हजार कंडोम, होर्डिंग लगाकर कंपनी ने दिया सम्मान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *