2023 में आए इन फोन की लाखों में है कीमत, लेकिन खासियत से लूट लिया सबका दिल, लुक का जवाब नहीं

2023 खत्म हो गया है. इस साल टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बड़े छोटे बदलाव देखने को मिले हैं. मोबाइल कंपनियों ने भी इस साल कई बेहतरीन फोन लॉन्च किए हैं. इस साल बजट से लेकर प्रीमियम रेंज के फोन की पेशकश भी की गई है. खरीदने की बात आती है तो ज्यादातर लोग बजट या फिर मिड-रेंज फोन खरीदने की सोचते हैं लेकिन बाज़ार में कई ऐसे फोन भी आते हैं जिनकी कीमत और डिज़ाइन की वजह से चर्चा बहुत होती है. अब जब साल खत्म हो रहा है तो आइए कुछ ऐसे फोन पर नज़र डालते हैं जो कि प्रीमियम रेंज के हैं और इनकी लॉन्चिंग 2023 में हुई है.

Samsung Galaxy S23 Ultra को भारत में 1 फरवरी 2023 को 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह इस साल लॉन्च हुए प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक है.

ये भी पढ़ें- हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते समय ज़्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर नहीं रुक पाती बड़ी मुसीबत

फोन में 120 हर्ट्ज का डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की एज क्वाड HD प्लस डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है जो गेम मोड में 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है. फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वन यूआई 5.1 पर काम करता है.

Google Pixel 8 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये एंड्रॉयड 14 पर काम करता है. Pixel 8 Pro में पावर के लिए 30W तक फास्ट चार्जिंग और 23W तक वायरलेस चार्जिंग के साथ 5050mAh की बैटरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- निकले थे ओप्पो लेने मगर आईफोन को इतना सस्ता देख बदल गया मन, मार्केट में होने लगी धक्का-मुक्की!

वनप्लस 11 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है और ये एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. OnePlus 11 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 56,999 रुपये और 12GB + 256G वेरिएंट के लिए 61,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Apple iPhone 15 Pro में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है. ऐपलiPhone Apple A17 Pro प्रोसेसर से संचालित है. देश में iPhone 15 Pro Max के 1 TB वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये है

Tags: Apple, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *