नई दिल्ली43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग एक स्मार्ट रेफ्रिजरेटर पर काम कर रही है। ये फ्रिज सैमसंग के AI फैमिली हब+ ऐप के साथ आएगा। कंपनी इस बेस्पोक 4-डोर फ्लेक्स रेफ्रिजरेटर को जनवरी में होने वाले कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च करेगी।
कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए अपकमिंग इस स्मार्ट फ्रिज में कई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़ रही है। इसमें एक इंटरनल कैमरा भी दिया जाएगा।
कैमरे और AI की मदद से फ्रिज अलग-अलग फूड आइटम को आसानी से पहचान पाएगा और उसके खराब होने से पहले कनेक्ट ऐप के जरिए मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेजेगा।
हालांकि, फ्रिज में अभी भी कुछ लिमिटेशंस हैं। सैमसंग का कहना है कि उसका विजन AI फीचर केवल 33 खाद्य पदार्थों की पहचान कर सकता है, जिसे आगे चलकर बढ़ाया जाएगा।
रेफ्रिजरेटर में मिलेगी 32 इंच की डिस्प्ले
इस रेफ्रिजरेटर में 32 इंच की एक टच डिस्प्ले दी गई है, जिस पर यूजर्स अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के स्क्रीन को रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर मिरर कर पाएंगे और टिक-टॉक और यूट्यूब वीडियो भी देख सकेंगे।
खाना खराब होने से पहले नोटिफिकेशन भेजेगा फ्रिज
यूजर्स फ्रिज के टच-स्क्रीन के जरिए उसमें रखे गए खाने के सामान की एक्सपायरी डेट मैन्युअली फीड कर सकेंगे। जब वह सामान एक्सपायर होने वाला होगा, तो उससे ठीक पहले फ्रिज यूजर को नोटिफिकेशन भेजेगा।
यहीं नहीं फ्रिज के अंदर रखे स्टोरेज के हिसाब से यूजर के पसंद की डिश बनाने के जानकारी भी देगा। सैमसंग फूड ऐप आपके सैमसंग हेल्थ प्रोफाइल से जुड़ सकता है और आपकी जरूरत के अनुसार डिश तैयार कर सकता है।
फिलहाल इसकी कीमत और अवेलेबलिटी को लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी गई है।