China Targeted US For Deploying USS Carl Vinson Aircraft Carrier In South China Sea Threat America

China Threat US For Deploying Aircraft Carrier: चीन कई सालों से साउथ चाइना सी पर दबदबा बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसको लेकर कई देशों ने चीन की हरकतों की निंदा की है और उचित कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. हालांकि, इसके बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. इसी बीच अमेरिका ने चीन को सबक सिखाने के लिए अपनी एक न्यूक्लियर सबमरीन (USS Carl Vinson) को साउथ चाइना सी में उतारा है. इसके बाद चीन बौखला गया है. इस पर चीन ने अमेरिका को धमकी दी कि अमेरिकी नेवी हमसे मुकाबला नहीं कर सकती है.

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्य समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने दो चीनी समुद्री विश्लेषकों के हवाले से कहा कि अमेरिकी नौसेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से मुकाबला नहीं कर सकती है. विशेषज्ञों ने दावा किया कि चीन ने Western Pacific Region में सैन्य श्रेष्ठता हासिल की है.

चीन ने की अमेरिका की आलोचना
चीन के विशेषज्ञों ने साउथ चाइना सी में  CSG की तैनाती के लिए अमेरिका की आलोचना की और दावा किया कि इसका उद्देश्य फिलीपींस के साथ तनाव बढ़ाना था. वियतनाम, मलेशिया, ताइवान, जापान और फिलीपींस ने साउथ और ईर्स्टन चाइना सी में चीन के क्षेत्रीय दावों का विरोध करता आया है. अमेरिका के इंडो-पैसिफिक कमांड (INDOPACOM) के अनुसार USS कार्ल विंसन CSG सिंगापुर की सफल यात्रा के बाद SCS में पहुंचा है.

USS कार्ल विंसन की खासियत
USS कार्ल विंसन (CVN 70) तीसरी निमित्ज़ कैटेगरी का परमाणु-संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर है. इसका नाम जॉर्जिया के कांग्रेसी कार्ल विंसन के सम्मान में रखा गया है. USS कार्ल विंसन CSG में पांच मिसाइल क्रूजर और विध्वंसक शामिल हैं, जिनमें टिकोनडेरोगा कैटेगरी के USS प्रिंसटन, अर्ले बर्क कैटेगरी के विध्वंसक USS हॉपर, USS किड, USS स्टेरेट और USS विलियम पी. लॉरेंस शामिल हैं.

साउथ चाइना सी चीन में एंट्री करने से पहले CSG ने जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (JMSDF) और दक्षिण कोरिया की नौसेना के साथ एक Triangular समुद्री अभ्यास में भाग लिया था. USN की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में USS कार्ल विंसन को MK 15 फालानक्स गैटलिंग-गन क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) फायर करते हुए भी दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें:Pakistan Public On Jammu Kashmir: भारत ने मांगा हाफिज सईद तो बौखलाई पाकिस्तानी अवाम, इंडिया को बताया सबसे बड़ा दहशतगर्द, कहा-‘कश्मीर में फैलाई…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *