Couple Private Moment In Live Cricket Match: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है, जिसके तीन दिन खत्म हो चुके हैं और दूसरी पारी में बैटिंग कर रही मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के पास 241 रनों की बढ़त मौजूद है. वहीं मैच के दौरान एक ऐसा मोमेंट कैमरा में कैप्चर हो गया, जिससे स्टैंड्स में मौजूद एक कपल का मोये-मोये हो गया. दरअसल, गलत कैमरा एंगल के चलते एक कपल का प्राइवेट मोमेंट कैप्टचर हो गया, जिसे देख सभी हैरान रह गए.
कपल के प्राइवेट मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरामैन पहले मैच की तरफ फोकस करता है, लेकिन फिर अचानक कैमरा क्राउड की तरफ चला जाता है, जहां एक कपल बैठा होता है और कपल कैमरा को देख एकदम हड़बड़ा जाता है. लड़का अपना मुंह छुपाने लगता है और लड़की भी काफी असहज हो जाती है.
Wait a minute what did we all just see? Yet you are complaining about missed catches? 🤷🏻♀️🤡#PAKvsAUS pic.twitter.com/8yA6pCagXv
— Kinza Tariq (@Kinnzayyy) December 28, 2023
तीसरे दिन ऐसा रहा टेस्ट का हाल
वहीं टेस्ट की बात करें तो तीसरा दिन खत्म हो जाने तक मेज़बान ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में 241 रनों से आगे है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 187 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 16 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने टीम को दोबारा से ज़िंदा किया. मार्श ने 13 चौकों की मदद 96 और स्टीव स्मिथ ने 3 चौके लगाकर 50 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में दोबारा जीवित किया.
मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. बैटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान ने पहली पारी में 318 रनों पर रोका और जवाब में मेहमान टीम पहली पारी में 264 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक ने 5 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान शान मसूद ने 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 6 विकेट पर 187 रन बना लिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास 241 रनों की बढ़त मौजूद है.
ये भी पढ़ें…
T20I Team Of 2023: रिंकू सिंह को टक्कर देने वाला कोई नहीं, एक साल में ही कर दिखाया कमाल