Dense Fog Causes Disruptions For Many Flights In Delhi Airport Know Details Of It

Delhi Airport Flight Delay: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का असर दिख रहा है. इसके कारण ट्रेन से लेकर हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है. दिल्ली से ऑपरेट होने दर्जनों फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. कोहरे की घनी चादर होने के कारण दिल्ली से उड़ान भरने वाली कम से कम 35 फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर असर पड़ा है. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

CNBC में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 27 दिसंबर, 2023 को दिल्ली से उड़ान भरने वाली 35 फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर कोहरे का असर पड़ा है. कोहरे के घनी चादर के कारण 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के उड़ान भरने और चार की लैंडिंग में देरी हुई है. वहीं कुल 21 घरेलू विमानों के ऑपरेशन पर भी इसका असर पड़ा है. इस कारण यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट के जारी की एडवाइजरी-

राजधानी दिल्ली में कोहरे के बढ़ते असर के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट शेयर करके हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया है कि कोहरे के बीच भी विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ जारी है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट या टाइमिंग में बदलाव किया गया है. ऐसे में यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपने फ्लाइट का लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक कर लें.

इस समय क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों का वक्त चल रहा है. हजारों लोग छुट्टियां मनाने के लिए यात्रा करते हैं. ऐसे में कोहरे के कारण फ्लाइट में देरी होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कई ट्रेनें भी हुई लेट-

घने कोहरे का असर केवल उड़ानों पर ही नहीं बल्कि ट्रेनों के संचालन पर भी दिख रहा है. उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाले 25 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन या फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन और फ्लाइट के स्टेटस को देखकर ही घर से निकलें. इससे बाद में होने वाली असुविधा से बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

MF Nomination: म्यूचुअल फंड में नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन आ गई करीब, 31 दिसंबर तक पूरा करें काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *