IND Vs SA Jasprit Bumrah Become More Lethal On Boxing Day Test Match Here Is The Records

Jasprit Bumrah: हर साल क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच कहा जाता है. इस साल 26 दिसंबर से मेज़बान साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. लिहाजा, यह भी एक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच होगा, और इसी बात का डर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को सता रहा है.

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में बुमराह के आंकड़े

दरअसल, बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत के लीडिंग तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद और भी ज्यादा घातक हो जाती है. इस बात का प्रमाण खुद उनके रिकॉर्ड्स ही देते हैं. जसप्रीत बुमराह ने कुल 3 बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेले हैं, और उन तीनों में मिलाकर कुल 20 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान बुमराह ने एक मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. जसप्रीत बुमराह को उनके तीन बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैचों में से एक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था. वह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था.

अब इस साल बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है, और यह मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की पिचों पर बाउंस, पेस और स्विंग तीनों चीज देखने को मिलती है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह का पसंदीदा दिन, और भी ज्यादा पसंदीदा बन सकता है. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान बुमराह ने 24.68 की औसत, और 2.92 की इकोनॉमी रेट से कुल 26 विकेट लिए हैं. इस रिकॉर्ड में एक खास बात यह है कि बुमराह ने अपने करियर में अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये सभी 6 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में ही खेले हैं. लिहाजा, सेंचुरियन में होने वाले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी घरेलू परिस्थितियों में भी बुमराह से डर लग रहा होगा.

हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह के ओवरऑल रिकॉर्ड यानी सभी फॉर्मेट को मिलाकर बात करें तो अभी तक भारत के इस लीडिंग पेस गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 20 मैच खेले हैं. इन 20 मैचों में बुमराह ने 24.68 की औसत, और 3.39 की इकोनॉमी रेट से कुल 44 विकेट हासिल किए हैं.

IND vs SA 1st Test: कई हफ्तों बाद एक्शन में दिखेंगे रोहित-विराट, जानें फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देखने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *