IND Vs SA Test Series Team India Strength To Win Maiden Test Series In South Africa

Team India Test Record In South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. यह 9वीं बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही होगी. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक यहां हुई सभी 8 टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम कभी भी कामयाब नहीं रही है. उसने 7 सीरीज गंवाई है और एक सीरीज ड्रॉ कराई है.

टीम इंडिया ने पहली बार साल 1992 में दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट दौरा किया था. तब से लेकर अब तक महज साल 2010-11 में टीम इंडिया यहां सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही है. इसके अलावा हर दौरे में उसने शिकस्त खाई है. दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 23 में से उसे केवल 4 मुकाबलों में जीत हासिल हो सकी है. यहां उसने 12 मुकाबलों में मात खाई है और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. इन आंकड़ों से समझ सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतना टीम इंडिया के लिए हमेशा से कितना मुश्किल रहा है.

क्या इस बार रोहित ब्रिगेड बदलेगी इतिहास?
इसकी संभावना पूरी-पूरी है और इस संभावना के पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण भी है. सबसे पहली बात तो यह कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस बार कमजोर नजर आ रही है. भारतीय टीम ने अब तक जितनी बार भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है, उनमें से इस बार प्रोटियाज टीम सबसे कमजोर दिख रही है. प्रोटियाज टीम की कमजोरी उसकी बल्लेबाजी है.

दरअसल, इस टीम में टॉप-5 के बाद अच्छे बल्लेबाज नहीं है. जो बल्लेबाज टॉप-5 में हैं, उनमें से भी ज्यादातर अच्छे फॉर्म में नहीं है और जो अच्छे फॉर्म में हैं, उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है. टोनी डिजॉर्जी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका इंटरनेशनल अनुभव बहुत कम है. डीन एल्गर और कीगन पीटरसन अच्छे टेस्ट प्लेयर हैं, लेकिन लंबे समय से इन्होंने इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. एडन मार्करम अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और फिर तेंबा बवुमा है जो फिलहाल औसत प्रदर्शन ही कर पा रहे हैं. इसके बाद प्रोटियाज टीम में विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स शुरू होते हैं, जो बल्लेबाजी में इतने भरोसेमंद साबित नहीं हुए हैं.

इसके उलट, टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप बेहद मजबूत है. यहां 9वें नंबर तक अच्छे बल्लेबाज मौजूद है. और सबसे बड़ी बात यह भी कि सभी बल्लेबाज फॉर्म में भी हैं. रोहित शर्मा से लेकर आर अश्विन तक हर लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में खुद को साबित कर चुका है.  

गेंदबाजी में बराबरी की टक्कर
दोनों टीमों का गेंदबाजी आक्रमण बराबरी का नजर आ रहा है. दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाजी में थोड़ी भारी नजर आ रही है तो टीम इंडिया का स्पिन विभाग जोरदार है. दक्षिण अफ्रीका में कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यान्सिन, नंद्रे बर्गर और जेराल्ड कोएत्जी जैसे तेज गेंदबाज है. स्पिन विभाग में उनके पास केशव महाराज हैं. इधर, टीम इंडिया को यहां मोहम्मद शमी की कमी खलेगी. यहां बुमराह और सिराज पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. उधर, स्पिन विभाग में इंडिया के पास जडेजा और अश्विन की दिग्गज जोड़ी मौजूद है.

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा. 

दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेंबा बवुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यान्सिन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, ट्रेस्टन स्टब्स, काइल वैरेनी, नंद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी नगिडी और कगीसो रबाडा.

यह भी पढ़ें…

Covid 19 & Cricket: कोरोना की वजह से फिर रुक जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट? अब IPL 2024 का क्या होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *