Israel-Hamas War US President Joe Biden Heartbroken After Knowing About Death Of Israeli-American Gadi Haggai

Israeli-American Gadi Haggai Death: फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को हमला किया था. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों की तादाद में इजरायली नागरिकों के अलावा अन्य देश के नागरिकों को भी बंधक बनाकर गाजा लेकर चले गए थे. इन्हीं बधंकों में से एक अमेरिकी बंधक गाडी हाग्गई की मौत हो चुकी है. इस बात की पुष्टि इजरायली सेना ने की है. इसी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वो गाडी हाग्गई की मौत से बेहद हताश हैं.

इजरायली मीडिया आउटलेट हार्ट्ज़ के अनुसार गाडी हाग्गई की पत्नी जूडिथ वेन्स्टीन अभी भी हमास के चंगुल में कैद है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “जिल और मैं इस खबर से दुखी हैं कि अमेरिकी गाडी हाग्गई को हमास ने मार दिया है.  हम उनकी पत्नी जूडी की सलामती और सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं”.

गाडी हाग्गई के परिवार वालों ने दी जानकारी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने कहा था कि हाग्गई की मौत कैद में हुई थी. हालांकि, बाइडेन के बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि हाग्गई के साथ क्या हुआ? हार्ट्ज़ के मुताबिक हाग्गई के पारिवारिक बयान के अनुसार वो एक प्रतिभाशाली शेफ थे. उन्हें म्यूजिकल चीजों का काफी शौक था.

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हम अपने पिता और दादा के निधन पर शोक मनाते हैं और हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि उनका शव हमें वापस मिल जाएगा और जूडी अभी भी जीवित है और हम जल्द ही फिर से मिलेंगे.

इजरायल और हमास संघर्ष विराम
7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल में अचानक हमला कर दिया था. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों निर्दोष नागरिकों का नरसंहार किया, बच्चों के सिर काट दिए, महिलाओं के साथ बलात्कार किया और लोगों का अपहरण कर लिया.हमास के हमले के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों का अपहरण कर लिया गया था.

जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया. इजरायल और हमास ने कुछ दिनों के लिए संघर्ष विराम की भी घोषणा की गई थी. इस दौरान हमास ने विदेशी नागरिकों सहित 110 बंधकों को रिहा कर दिया गया और इजरायल ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त कर दिया.

ये भी पढ़ें:Israel-Hamas War: इजरायल की नींद उड़ाने वाले हमास के मास्टरमांइड मोहम्मद देइफ का घर तबाह, IDF ने दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *