Health | एक बार फिर फैला कोविड का खतरा, इन उपायों से रह सकते हैं सुरक्षित

corona

File Photo

Loading

सीमा कुमारी

नवभारत डिजिटल टीम: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी को लेकर लोगों के बीच जितनी ज्यादा एक्साइटमेंट है तो वहीं लोगों के अंदर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी डर का माहौल बना हुआ है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन JN.1 ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर तहलका मचा दिया है।

इसकी रफ्तार ने दुनिया भर के एक्सपर्ट्स को अलर्ट कर दिया है। तेजी से इस नए वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है। इसका मतलब कि अब इस वायरस को लेकर वैज्ञानिक निगरानी करेंगे। वह यह देखेंगे कि इसका रूप तो नहीं बदल रहा। या फिर इस पर वैक्सीन काम कर रही है या नहीं।

यह भी पढ़ें

पूर्व प्रेसिडेंट और सीनियर फिजिशियन डॉ. अनिल बंसल का कहना है कि, वर्तमान में कोविड का नया सब-वेरिएंट JN.1 बहुत तेजी से फैल रहा है और अगर लोग इसे लेकर सावधानी नहीं बरतेंगे, तो हालात भयावह हो सकते हैं। हालांकि अगर एहतियात बरती जाए, तो इसे वक्त रहते कंट्रोल किया जा सकता है। नए वेरिएंट का असर लोगों की इम्यूनिटी के अनुसार अलग-अलग तरीके से होता है। हालांकि जो लोग पहले से किसी संक्रमण या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे लोगों के लिए कोविड का नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक हो सकता है। ऐसे में कोविड के JN.1 वेरिएंट से बचने के लिए कुछ एहतियात बरतनी बेहद जरूरी है, आइए जानें इस बारे में-

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोविड 19 के नए वेरिएंट JN.1 से बचाव का भी वह तरीका है, जो अन्य वेरिएंट के लिए था। फिर भी अगर आपको याद न हो तो इन उपायों को अपनाकर आप इस नए वेरिएंट से भी अपना बचाव कर सकते हैं-

  • मास्क लगाने की आदत डालें।
  • बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं।
  • जहां साबुन-पानी उपलब्ध न हो, वहां सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • घर पर ही रहें, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
  • बेवजह अपनी नाक, आंख और मुंह को छूने से बचें।
  • ऊपर बताए गए लक्षण नजर आने पर मरीज को घर में ही आइसोलेट करें।
  • कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं।
  • लक्षण नजर आने पर टेस्ट करवाएं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *