Karnataka CM Siddaramaiah Withdraw Hijab Ban Targeted Pm Modi

Karnataka Government on Hijab Ban: मैसुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक सरकार राज्य में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाने जा रही है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि अब हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. राज्य सरकार हिजाब पर लगे बैन के फैसले को वापस लेगी.

उन्होंने कहा, “महिलाएं हिजाब पहनकर बाहर जा सकती हैं. खानपान और पहनावा चुनने का हर किसी को अधिकार है, जो ड्रेस चाहो पहनो, जो चाहो खाओ, मुझे इसकी परवाह क्यों होगी. हमें वोट पाने के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए, हम ऐसा नहीं करते हैं.” इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि पिछली सरकार के आदेश को वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं. 

पीएम मोदी पर निशाना साधा
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास फर्जी है. बीजेपी लोगों को कपड़े, पहनावे और जाति के आधार पर समाज को बांटने का काम कर रही है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम सिद्धारमैया के इस ऐलान के बाद कर्नाटक बीजेपी ने आरोप लगाया कि सीएम राज्य में धर्म का जहर बो रहे हैं.”

पिछले साल उठा था हिजाब का मामला
इससे पहले कार्नाटक में जब बीजेपी सरकार थी. उस समय शैक्षणिक संस्थानों पर हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद यह मामला कर्नाटक हाईकोर्ट गया. कोर्ट ने भी तत्कालीन बीजेपी सरकार के प्रतिबंध को बकरार रखा था.

कर्नाटक में हिजाब विवाद पिछले साल जनवरी 2022 में उठा. उस समय उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में कथित तौर पर हिजाब पहनने वाली छह लड़कियों को एंट्री करने से रोक दिया गया. इसके बाद उन लड़कियों ने बाहर विरोध प्रदर्शन किया था.  

पिछले महीने भी कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथिरिटी ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने के लिए हॉल के अंदर किसी भी तरह से सिर ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

ये भी पढ़ें: Bajrang Punia: पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तो बजरंग पूनिया ने फुटपाथ पर रख दिया ‘पद्मश्री’, पीएम मोदी को लौटाने जा रहे थे अवॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *