Bhabiji Ghar Par Hain Fame Angoori Bhabhi Aka Shubhangi Atre Opened Up About Her Struggle Story Acting Journey Know All Details

वो हसीना कोई और नहीं बल्कि भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे हैं. शुभांगी ने शादी के बाद करियर की शुरुआत की.

वो हसीना कोई और नहीं बल्कि भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे हैं. शुभांगी ने शादी के बाद करियर की शुरुआत की.

दरअसल, शुभांगी अत्रे ने बेहद ही कम उम्र यानी 19 साल में पीयुष पुरे संग शादी कर ली थी.

दरअसल, शुभांगी अत्रे ने बेहद ही कम उम्र यानी 19 साल में पीयुष पुरे संग शादी कर ली थी.

पीयुष और शुभांगी की मुलाकात स्कूल के दौरान ही हुई थी, दोनों को प्यार हो गया तो जल्द ही शादी भी कर ली.

पीयुष और शुभांगी की मुलाकात स्कूल के दौरान ही हुई थी, दोनों को प्यार हो गया तो जल्द ही शादी भी कर ली.

शुभांगी जब 20 साल की थीं तब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया. जब उनकी बेटी कुछ महीनों की हुई तब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की बात सोची.

शुभांगी जब 20 साल की थीं तब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया. जब उनकी बेटी कुछ महीनों की हुई तब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की बात सोची.

इस दौरान शुभांगी के पति ने उनका पूरा सपोर्ट किया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो ऑडिशन देने जाने लगीं, उस दौरान उनकी बेयी सवा साल की थी.

इस दौरान शुभांगी के पति ने उनका पूरा सपोर्ट किया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो ऑडिशन देने जाने लगीं, उस दौरान उनकी बेयी सवा साल की थी.

शुभांगी ने बताया कि वो अपनी बेटी को कंगारू बैग में डालकर ऑडिशन देने जाया करती हैं. वो अंदर जब तक ऑडिशन देती थीं, बाहर लोग उनकी बेटी को खेलाते थे.

शुभांगी ने बताया कि वो अपनी बेटी को कंगारू बैग में डालकर ऑडिशन देने जाया करती हैं. वो अंदर जब तक ऑडिशन देती थीं, बाहर लोग उनकी बेटी को खेलाते थे.

शुभांगी अत्रे कहती हैं कि उनकी बेस्टफ्रेंड उनकी बेटी है. एक्ट्रेस तलाक ले चुकी हैं और कुछ महीनों पहले ही उनके एक्स पति का निधन भी हुआ है.

शुभांगी अत्रे कहती हैं कि उनकी बेस्टफ्रेंड उनकी बेटी है. एक्ट्रेस तलाक ले चुकी हैं और कुछ महीनों पहले ही उनके एक्स पति का निधन भी हुआ है.

Published at : 16 Jun 2025 05:38 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *