‘मैं पापा की कोई भी भूमिका नहीं निभाना चाहूंगा..’ आमिर खान के बेटे ने कहा, Maharaja स्टार ने बताई ये बड़ी वजह

Last Updated:

आमिर खान के बेटे जुनैद खान मानते हैं कि उनके परिवार का नाम उन्हें कई तरह के फायदे देता है, जिसमें आदि चोपड़ा जैसी इंडस्ट्री की हस्तियों से पहचान मिलना भी शामिल है.

'मैं पापा की कोई भी भूमिका नहीं निभाना चाहूंगा..' आमिर खान के बेटे ने कहा

हाइलाइट्स

  • 2024 में आई थी जुनैद खान की महाराज मूवी
  • फिल्म हिट गई थी और इसमें जुनैद के अभिनय को सराहा गया था
  • फिल्म में रोल उन्हें आमिर के बेटे की पहचान से ही मिला था

नई दिल्लीः अभिनेता जुनैद खान ने अपनी पारिवारिक विरासत को अपनाया है और वे भी धीरे- धीरे सिनेमा में अपनी पहचान बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वो अपनी प्रतिभा को लोगों के समक्ष दर्शाना चाहते हैं. TOI के साथ बातचीत में, अभिनेता ने कहा कि आमिर खान का बेटा होने के कारण उनके लिए चीजें आसान हो गई हैं.

जुनैद खान को पापा के नाम का मिला प्रोफेट
अपने पिता की पहचान का उन पर प्रभाव दर्शाते हुए जुनैद ने कहा, ‘मैं एक बहुत अमीर परिवार से आता हूं. पापा एक रेस्पेक्टिड, प्यारे और शक्तिशाली हैं. इसके साथ कुछ विशेषाधिकार भी जुड़े हैं. मुझे आम तौर पर उनके बेटे होने का फायदा हुआ है.’ अपने पिता के प्रभाव के बिना क्या उनका करियर अलग होता, इस बारे में बात करते हुए, जुनैद कहते हैं, ‘हां, आदि चोपड़ा जानते हैं कि मैं कौन हूं क्योंकि मैं आमिर खान का बेटा हूं. वो पृथ्वी थिएटर में नाटक देखने नहीं आते. ज्यादातर लोग मुझे इसलिए जानते हैं क्योंकि मैं आमिर खान का बेटा हूं. लेकिन मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मेरी तुलना उनसे करने वाले बहुत कम लोग हैं. मूल रूप से लोग मुझे मेरे अब तक के करियर में मेरे टैलेंट और प्रोग्रेस के बेस पर आंकते हैं, जो एक तरह से अच्छी बात है. अगर मेरी तुलना मेरे पिता से की जाती है तो यह मुश्किल होगा.’

आमिर का महाराज से नहीं था कोई लेना- देना
जुनैद ने खुलासा किया कि पिता आमिर खान ने महाराज के निर्माण के दौरान उनका मार्गदर्शन दिया, लेकिन उनके अभिनय विकल्पों को आकार देने से परहेज किया. उनका कहना है कि ‘पापा का महाराज से ज्यादा लेना-देना नहीं था.’ उन्होंने कहानी सुनी और उसे पसंद किया, लेकिन मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने करियर की शुरुआत में इतनी बड़ी फिल्म करना चाहता हूं. उन्होंने फाइनल कट देखा और उसे पसंद किया, लेकिन अगर आपको किसी खास सलाह की जरूरत है, तो वे हमेशा आपको ठोस, व्यावहारिक सलाह देंगे, जैसे कि बारिश में शूटिंग करते समय कैसे गर्म रहें या जब रोशनी बहुत ज्यादा हो तो कैसे आंखें न सिकोड़ें. वे ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो सिर्फ अभिनय के टिप्स देंगे.’

पिता के रोल निभाने पर जुनैद की प्रतिक्रिया
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने पिता की किसी प्रतिष्ठित भूमिका को फिर से निभाएंगे, तो जुनैद ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया. जुनैद ने कहा, ‘मैं पापा की कोई भी भूमिका नहीं निभाना चाहूंगा. लेकिन असल में नहीं. बहुत ज्यादा उनसे तुलनाएं होंगी. और सच कहूं, तो जो पहले से मौजूद है, उसके साथ खिलवाड़ क्यों करना? साथ ही, वे जो भूमिकाएं निभाते हैं, मैं उन्हें नहीं कर पाऊंगा, खास तौर पर यह देखते हुए कि मैं उनसे दोगुनी ऊंचाई का हूं. इससे बहुत फर्क पड़ता है, खासकर फिल्मों में.’

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

homeentertainment

‘मैं पापा की कोई भी भूमिका नहीं निभाना चाहूंगा..’ आमिर खान के बेटे ने कहा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *