वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मारक्रम हीरो.

Last Updated:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के बाद मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड एडेन मारक्रम को दिया गया. मैच के बाद मारक्रम ने कहा कि पहली पारी में मेरा इतना जल्दी आउट होना काफी खराब था.

क्रेडिट लेने का कोई शौक नहीं, शतक जड़ने के बाद मारक्रम बोले- मैंने बहुत रन...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा इतिहास रचा.

हाइलाइट्स

  • साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती.
  • मारक्रम ने दूसरी पारी में 136 रन बनाए.
  • साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब जीता.

नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा इतिहास रचा. साउथ अफ्रीका के लिए अगर इस मैच में मारक्रम शतकीय पारी नहीं खेलते तो शायद यहां रिजल्ट कुछ और होता. मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड एडेन मारक्रम को दिया गया. मैच के बाद मारक्रम ने कहा कि पहली पारी में मेरा इतना जल्दी आउट होना काफी खराब था.

प्लेयर ऑफ द मैच बने एडेन मारक्रम ने मैच जिताने के बाद कहा,” मैंने बहुत अधिक जरूरी रन नहीं बनाए हैं. पहली पारी में इतनी जल्दी आउट होना काफी खराब था. हमें थोड़े भाग्य की जरूरत थी. लॉर्ड्स एक ऐसी जगह है जहां हर कोई खेलना चाहता है. साउथ अफ्रीका के फैंस ने यहां हमारा मनोबल बढ़ाया. लायन शानदार गेंदबाज हैं. अगर मैच 5 दिन चलता और गेंद टर्न करती तो वह जरूर कारगर साबित होते. उन्होंने मैच में अपना पूरा योगदान दिया.

दक्षिण अफ्रीका कोजीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था. टीम ने जब चौथे दिन का खेल शुरू किया तब उसका स्कोर दो विकेट पर 213 रन था और उसे जीत के लिए 69 रन की और जरूरत थी, टीम ने 83.4 ओवर में पांच विकेट गंवा कर खिताब अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने 136 जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 66 रन की पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तक ‘चोकर्स’ के तमगे को पीछे छोड़ते हुए 27 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता. इस टीम ने अपना पिछला आईसीसी खिताब 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. बेशक जीत के बाद साउथ अफ्रीका का पूरा खेमा खुशी से झूम उठा और जश्म मनाने लगा.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

क्रेडिट लेने का कोई शौक नहीं, शतक जड़ने के बाद मारक्रम बोले- मैंने बहुत रन…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *