Karisma Kapoor ex husband sunjay Kapoor first wife nandita Mahtani was having affair with Ranbir Kapoor Vidyut jamwal dino morea

पॉपुलर बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स पति के संजय कपूर के निधन की खबर सुन हर कोई हैरान है.संजय कपूर महज 53 साल के हैं, ऐसे में उनका यूं जाना हर किसी को हैरान कर देने वाला है.बता दें संजय कपूर की पहली पत्नी करिश्मा कपूर नहीं थीं.संजय ने करिश्मा से पहले नंदिता महतानी संग शादी की थी.

दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी और 1996 में कपल ने शादी कर ली थी.हालांकि, इनकी शादी बहुत कम वक्त ही चली. संजय और नंदिता ने 2000 में तलाक ले लिया.नंदिता डिजाइनर हैं और उनका कपूर खानदान से गहरा कनेक्शन है. नंदिता को आदर जैन की संगीत सेरेमनी में भी स्पॉट किया गया था, जहां उन्होंने करण जौहर संग पोज दिया था.

रणबीर कपूर संग था अफेयर

इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जाता है कि संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से नंदिता ने उनसे तलाक लिया था. हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों में अच्छी दोस्ती रही.नंदिता का करिश्मा के साथ भी अच्छा बॉन्ड है.करिश्मा के भाई रणबीर कपूर संग भी नंदिता के अफेयर की खबरें चर्चा में रह चुकी है.


डीनो मोरिया को किया था डेट

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने रणबीर को डेट किया था.रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनको नंदिता पर क्रश था. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया.नंदिता ने डीनो मोरिया को डेट किया था और Playground नाम की कंपनी स्टार्ट की थी.खबरें थीं कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन 2016 में इनका रिश्ता खत्म हो गया.


2021 में हुई थी सगाई

नंदिता ने विद्युत जामवाल को भी डेट किया. इस कपल ने 2021 में अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी और कहा था कि दोनों ने सगाई कर ली है. हालांकि. बाद में इनका रिश्ता खत्म हो गया. दोनों शादी की प्लानिंग करने में लगे हुए थे. ब्रेकअप के पीछे की वजह विद्युत जामवाल को बताया गया था.

ये भी पढ़ें:-‘करिश्मा कपूर लालची हैं, पैसों के लिए शादी की थी’, संजय कपूर ने लगाए थे एक्ट्रेस पर आरोप

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *